Search This Blog

Friday, October 24, 2008

दरिद्रता नष्ट करने के लिए

ॐ कार मन्त्र का ६० दिन अनुष्ठान किया, सूर्य नारायण को सफेद गाय के ढूध से बनी खीर का भोग लगाया तो ७ जन्मो का दरिद्रता नष्ट हो जाती है …बिलकुल पक्की बात है…. रामचंद्र भगवान की जय !

… स्वाभाव भी सुन्दर होगा…


-23rd Oct'08, Sumerpur

सुखी समृध्द जीवन

अपने घरो में vibration गंदे हो गए अशांति के , रोग के कण बढ़ गए तो
  • सूर्य नारायण को अर्घ्य दो,
  • तुलसी माता के पत्ते खाओ
  • घर के पश्चिम में पीपल का वृक्ष लगाओ…(नही है तो भी जहा हो वह प्रार्थना करो)…
सुखी समृध्द जीवन होगा….

-23rd Oct'08, Sumerpur

दुर्गति से रक्षा

किसी व्यक्ति की मृत्यु हो रही हो तो उस के मुंह में गाय का दही दाल दो तो उस की दुर्गति नही होगी…. घरवालो को और आस पड़ोस को बोल देना की कोई मरे तो गंगाजल है तो ठीक नही तो गाय की दही दाल दे… दुर्गति नही होगी…

-23rd Oct'08, Sumerpur

गाय की औरा

रोगी व्यक्ति अगर गाय के पीठ पे हाथ घुमाए और गाय खुश होवे तो सुवर्ण किरणे हवा में छोड़ती है जिस से रोगी ठीक हो जाता है…।

-23rd Oct'08, Sumerpur

कमजोरी आये तो

कमजोरी आए तो ये करना…. कोई भी दवा की जरुरत नही है…
  • सूर्य नारायण के किरणों में /१० मिनट बैठे
  • तुलसी माता के नजदीकी,
  • गाय के पीठ पर ज़रा सा हाथ घुमाना
बस!कोई दवा की जरुरी नही!!

…डॉक्टर बोल दे की , “अब ये ठीक नही होगा”….ऐसे ऐसे भी ठीक हो गए ऐसी भगवान की वाणी है!…।

-23rd Oct'08, Sumerpur

Wednesday, October 22, 2008

क्लेश कम करने के लिए

पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..
-21st Oct'08, Revadar

स्वस्तिक से सुरक्षा


जिन के घर में क्लेश हो , वे अपने घर में ९ /९ (९ इंच लंबा -९ इंच चौड़ा) का स्वस्तिक बना के दीवार पे लगाए... ....उस के घर में अशुभ और अमंगल नही होता।
-21st Oct'08, Revadar

Monday, October 20, 2008

मिठाइयों से सावधान

दीवाली में मिठाइयाँ नपी-तुली खाना….स्वामी विवेकानंद बोलते कि , “मिठाई के दुकान साक्षात यमदूत की दुकान है!!” विवेकानंद की बात से हम सहमत है…. कोई जरुरी नहीं शरीर को मिठाईयों की….. स्वास्थ्य के लिए रोटी, सब्जी , दाल , फल खाते ये पर्याप्त है….. बाकी फालतू है…. रसगुल्ले तो दुश्मन को भी नही खिलाये! …कलकत्ता में छेना ज्यादा चलता तो स्वास्थ्य भी क्षीण है …और इडली डोसा ...पेट ख़राब कराने का एकदम सीधा रास्ता….. किसी को slow poisoning देना है ना तो इडली डोसा खिलाये…. और किसी को मीठा जहर देना हो तो “कुरकुरे” दे दो!! ये चीजे स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसान करते ..इन से बचो…
बाजार में बेसन की मिठाई मिलती.. तो बेसन ४० रुपये किलो है और चावल का आटा १८ रुपये किलो ..तो मिठाई दोनों को मिक्स कर के बनाते तो और भी सत्यानाश है…. बाजारू मिठाई से सावधान रहे… नपी-तुली खाना …।
पटाखों से भी परहेज करना..
-19th Oct'08 Amdavad

पाप वृध्दि रोकने हेतु

“ॐ नमो नारायणाय ”
“om namo narayanaay”

ये मन्त्र पानी में देखकर २५ बार जपे और वो पानी पिए तो पाप वृध्दि नही होगी…और काम में सिध्दि होती है…
-19th Oct'08 Amdavad

ध्यान में आनेवाली बाधाएं


ॐ हौं तं जुहोमि स्वाहा
Om haum tam juhomi swaha

ये मन्त्र जपने से ध्यान में आनेवाली बाधाएं मिटेंगी… हे विघ्न बाधा , मै तुम्हारा ज्ञान अग्नि में हवन करता हूँ…। उस में स्वाहा कर देता हूँ…॥ ५ बार मन में ये जप कर लेना …।जिस से ध्यान की विध्न बाधा स्वाहा हो जाए॥

-19th Oct'08 Amdavad

आधि व्याधि से बचने के लिए

आधि व्याधि से बचने के लिए शनिवार के दिन पीपल का स्पर्श हितकारी माना गया है. आधि = मन के विकार माने काम , क्रोध आदि से बचना हो तो और व्याधि माने शरीर के रोग ..आधि व्याधि से बचने के लिए शनिवार को पीपल को स्पर्श करे और

ॐ हौं जूं सः
ये मन्त्र की एक माला रोज ऐसे २१ दिन जप करे..
तो आधि माना मन के रोग और व्याधि माना शरीर के रोग मिट जायेंगे…इस मन्त्र में ४ बीज मन्त्र है..फायदा जरुर होता है

-19th Oct'08 Amdavad

Sunday, October 19, 2008

कपूर मिश्रित जल

गो चंदन अगरबत्ती गाय के घी में डुबो के जला देते तो भी गाय के गोबर के कंडे जैसा परिणाम देगा …. कभी मै उस में कपूर भी रख देता…. कभी कभी कपूर मिश्रित जल कमरे में छिटक देना भी हितकारी माना जाता है ….कपूर पानी में डाल के वो पानी कमरे में छिटक दे…..

Related Post - शुद्ध हवा

-17th Oct'08, Amdavad

बल, बुद्धि बढ़ाने के लिए

विद्यार्थियों के बुध्दि बढ़ाने के लिए बेल के पत्ते , पलाश के पत्ते और मिश्री( शक्कर)सब को सम भाग मिलाकर उस की पाउडर कर ले और उस का धूप करे ….गोबर कंडा जला दिया उस के ऊपर वो धूप दाल दिया..अथवा तो २/३ कोयले जला दिए और उस पे वो धूप दाल दिया….बहुत फायदा होगा…॥ इससे सबसे पौष्टिक आहार शुद्ध वायु मिलेगी, तो स्वास्थ्य, बल, बुद्धि में अद्भुत फायदे होते हैं |

-17th Oct'08, Amdavad

Friday, October 17, 2008

केश मुलायम करने के लिए

गो-झरण से बाल धोने से बाल रेशम जैसे मुलायम होने लगते

-12th Oct'08, Faridabad

Gastic problem

  • वायु सम्बन्धी(gastic problem) बीमारी /दोषों को दूर कराने के लिए गहरा श्वास लेकर मन में ये मन्त्र बोले
नासै रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बलबीरा
श्वास छोड़ दे.ऐसा करे तो वायु सम्बन्धी रोगों में आराम मिलेगा .
  • लीटर पानी को , जब ७५० मिली बच जाए तो वो पानी पीने में लाये - वायु सम्बन्धी बीमारी में आराम होगा
  • स्नान करते समय पानी में बेलपत्र डालकर नमःशिवाय / बार जप कर के फिर रगड़ के स्नानकरे।(मग्गे भर पानी में बेल-पात्र मसलकर उस से शरीर को रगड)
-12th Oct'08, Faridabad

बच्चो का विकास

अपने बच्चों को भगवान की या गुरु की तरफ़ ६ मिनट एकाग्र देखने का अभ्यास कराये, कंठ में ओमकार (ॐ) बोलते हुए गर्दन आगे पीछे करते हुए भ्रामरी प्राणायाम रोज २ बार करवाए. अद्भुत परिवर्तन होते है, हुए हैं।

-12th Oct'08, Faridabad

मणिपुर केन्द्र कैसे विकसित करें?

सूर्य को अर्घ्य देते समय नाभि में सूर्य का ध्यान कराने से मणिपुर केन्द्र ( ७ केन्द्रों का तीसरा केन्द्र) विकसित होगा। जीवनी शक्ति में लाभ होगा |

How to enhance your Manipura center
While offering oblations to Sun Lord, meditating on Sun at your navel helps augment the powers of Manipura center (Third center of the seven centers). This improves zest for life.

-12th Oct'08, Faridabad

Thursday, October 16, 2008

कोमा से बाहर आने के लिए

२० बूँद तुलसी के रस में १ चुटकी सैंधा नमक , मरीज के नाक में डाल दें और `एं एं` जपते हुए तिल के तेल से सर की मालिश करें और पैरों के तलवों पर भी तिल या सरसों के तेल की मालिश करें ।

मरीज को AC me न रखे और फलो का रस (Fruit Juice) न दे... जरुरत पड़े तो मूंग का पानी दे.

-Satsang

Wednesday, October 15, 2008

परीक्षा को जाते समय

परीक्षा को जाते समय बच्चो के हाथ पर दही और शक्कर मिलकर खिलाये और माथे पर केसर का तिलक करे|
12th October 2008, Faridabad.

बुध्दि बढ़ाने के लिए

बच्चे पढ़ने में ढीले हो तो बुध्दि बढ़ाने के लिए सारस्वत्य मन्त्र २१ बार पढ़के बिल्व-पात्र, पलाश के पत्ते और शक्कर मिलाकर उस का हवन करे|
12th October 2008, Faridabad.

पढ़ते समय नींद?

जिन बच्चो को पढ़ते समय नींद आती हो या आलस्य आता हो तो उन के कमरे में हरे रंग के के परदे लगाना चाहिए।
-12th October 2008, Faridabad.

हास्य प्रयोग

हास्य प्रयोग से रोग प्रतिकारक शक्ति बढाती है, tumor की वृध्दि नही होती, glucose नियंत्रण होता है, हास्य में भगवान का नाम हो तो बहुत कल्याणकारी है|

12th October 2008, Faridabad.

अपाचन हो तो?

अपाचन बढ़ा तो अजवाइन, सौंठ और काली मिर्च का मिश्रण करके वो पाउडर एक चुटकी ले तो पाचन ठीक होगा...सुबह ले ले और २/३ घंटे बाद भोजन करे...

Indigestion :-

If suffering from indigestion, then take a pinch of mixture made of Celery( ajwain), dry ginger and black pepper. This will aid the digestion process. Take it in the morning and have your meals 2-3 hours later.
12th October 2008, Faridabad.

स्वस्थ्य की युक्तियां

  • रात्रि को गोभी खाना -गो-मांस खाने से भी ज्यादा हानिकारक है|
  • रविवार को अदरक -आरोग्य को हानि करता है|
  • धूप से आकर पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ता है (पेशाब की बीमारी नही मिटती) |
  • लोहे के बर्तन में दूध उबालकर पीने से रक्त बढ़ता है|
  • सरसों की साग स्वास्थ्य के लिए अच्छी नही|
  • उड़द की दाल स्वस्थ्य के लिए नुकसान करती है, मूंग की दाल फायदा करती है|
  • रसगुल्ला , पनीर ये tumor का सामान है , बीमारी का सामान है |
Valuable health tips :-

- Consuming cauliflower at night is worse than eating beef.
- Having ginger on sundays can be harmful for your health.
- Drinking water after immediately coming in from the sun causes health to degrade. (Urinary problems will persist).
- Drinking water boiled in iron containers helps improve blood formation.
- Mustard Spinach is not considered good for health.
- Urad daal is harmful to health whereas moong daal is considered beneficial.
- Eating rasgulla and paneer (cottage cheese) are equivalent to tumours for the body, can only lead to diseases.
12th October 2008, Faridabad.