Monday, May 24, 2010

बेल का शरबत

बेल के ताजे पके हुए फलों के आधा किलो गूदे को दो लीटर पानी में धीमी आँच पर पकायें। एक लीटर पानी शेष रहने पर छान लें। उसमें दो किलो मिश्री मिला के गाढ़ी चाशनी बनाकर काँच की शीशी में भर के रख लें। चार से छः चम्मच (20 से 40 मि.ली.) शरबत शीतल पानी में मिलाकर दिन में एक दो बार पियें।


सावधानीः पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।


ऋषि प्रसाद, मई 2010


No comments:

Post a Comment