Monday, July 12, 2010

घर के क्लेश

घर को लोगों में बहुत क्लेश होते हों, झगड़े होते हों तो पूरे परिवार की एक बड़ी सामूहिक तस्वीर घर के हॉल में दक्षिण-पश्चिम के कोने में लगा दें.........और सब मिलकर प्रार्थना करें कि "हमारे घर के क्लेश मिटे, आपसी प्यार बढे" .....जहा आपसी प्यार होता हैं वहां संपत्ति बढ़ती हैं.........घर में मांगलिक प्रतीकों को लगाएं जैसे ९ इंच बाए ९ इंच का स्वस्तिक बनाये और वो घर में लगायें ।

Sureshanandji-10th July 2010 Jaipur

1 comment:

Post a Comment