Tuesday, November 2, 2010

फैक्ट्री/कार्यालय/दुकान में उन्नति!

जो अपना व्यापार करते है वो अपने फैक्ट्री/कार्यालय/दुकान  या जहाँ  भी अपना अर्थोपार्जन का काम करते हैं वहां महीने में एक बार थोड़े जौ और उसके चार गुने काले तिल (जैसे एक मुट्ठी जौ तो ४ मुट्ठी काले तिल) रख दें
 सुबह जब दुकान पे जाये तो उसे लेकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें  इससे  व्यवशायिक स्थल/दुकान/कार्यालय  पे किसी की नजर नहीं लगती है काम धंधा ठीक रहता है  और कर्ज हो तो कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.
 
श्री सुरेशानंदजी, उज्जैन, २१ अक्टूबर २०१०
 

No comments:

Post a Comment