Tuesday, November 16, 2010

दाँत मसूड़ों का दर्दः

सफेद फिटकरी व सेंधा नमक दोनों बराबर मात्रा में लेकर खूब बारीक पीसें व छानकर रख लें। दाँत व मसूड़ों में दर्द होने पर हथेली में इस मिश्रण को लेकर दो तीन बूँद सरसों का तेल मिलाकर धीरे धीरे मसाज करें। कुछ देर बाद कुल्ला कर लें। यह प्रयोग सुबह शाम दोहरायें। आराम होने पर प्रयोग बंद कर दें।


लोक कल्याण सेतु, सितम्बर 2010

No comments:

Post a Comment