Tuesday, November 8, 2011

आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो

किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भोम प्रदोष योग हो (जो मार्च २०१२, २५ दिसम्बर २०१२ को है ) उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :
ये मंत्र बोले :-
ॐ भौमाय नमः
ॐ मंगलाय नमः
ॐ भुजाय नमः
ॐ रुन्ह्र्ताय नमः
ॐ भूमिपुत्राय नमः
ॐ अंगारकाय नमः
और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-
" गर्णी गर्भ शंभुतं , विधुत कान्ति समप्रभ
कुमारं शक्ति हस्त , मंगलं प्रणाममहं "



- Shree Sureshanandji 6th Nov, 2011

No comments:

Post a Comment