Sunday, January 7, 2018

अकाल मृत्यु टालने के लिए



वैदिक मंत्रो में इतनी शक्ति है कि जापक अपनी अकाल मृत्यु टाल ही सकता है, साथ के लोगों की भी रक्षा कर सकता है ! गुरुगीता का पाठ करनेवाले की अकाल मृत्यु टल जाती है | 

उसकी महिमा का बखान करते हुए भगवान शंकर ने कहा है : अकालमृत्युहंत्री च सर्वसंकटनाशिनी |  व्यक्ति कितना भी दुखियारा हो, कितना भी चिंतित हो, आधा घंटा बैठ के गुरुप्रदत्त वैदिक मंत्र का जप करें तो उसकी चिंता, दुःख गायब हो जाते हैं |


-    ऋषिप्रसाद – जानेवारी २०१८ से

No comments:

Post a Comment