Thursday, July 12, 2018

बवासीर की बीमारी है तो ....


कुछ लोग कम्बल (गर्म आसन) पर लम्बे समय तक बैठे रहते हैं, फिर उन्हें बवासीर की बीमारी होती है | पहले पता नही था तो हम भी गर्म आसन पर लम्बे समय तक बैठ जाते थे | जब गुरुदेव (साँई श्री लीलाशाहजी महाराज ) के चरणों में आये तो साँई ने बताया कि ‘२ नींबू निचोड़कर उनके बीच फेंक दो | एनिमा-यंत्र के द्वारा वह रस नीचे से ले लो फिर ५-१० मिनट गुदाद्वार का संकोचन करके रखो |’ यह प्रयोग किया तो बवासीर की बीमारी गायब हो गयी | 

इसलिए आपको भी बता देता हूँ, किसीको बवासीर है तो आसानी से इस प्रकार मिट जाती है |अति बैठने से उत्पन्न गर्मी बवासीर करती है |

ऋषिप्रसाद – जुलाई २०१८ से

No comments:

Post a Comment