Search This Blog

Friday, July 16, 2021

अनेक बीमारियों में अत्यंत लाभदायी त्रिदोषशामक त्रिफला रसायन

 

यह त्रिदोषशामक तथा स्मृति, बुद्धि, बल, वीर्य व नेत्रज्योति वर्धक है एवं अनेक बीमारियों में अत्यंत लाभदायी है |

इसके सेवन से शरीर में से विषाक्त द्रव्य निकल जाते हैं और महामारी से सुरक्षित होने में मदद मिलती है | तीव्र दवाइयों के साइड इफेक्ट्स भी इस रसायन के सेवन क्षीण होता जाते हैं |

सेवन-विधि : ११ ग्राम त्रिफला रसायन सुबह खाली पेट गुनगुने पानी से ४० दिन तक लें | इसके सेवन के बाद २ घंटे तक कुछ न लें |

त्रिफला रसायन बनाने की विधि : १७५ ग्राम त्रिफला चूर्ण, १७५ ग्राम देशी गाय का पिघला हुआ घी व ९० ग्राम शुद्ध शहद लेकर अच्छी तरह मिला लें और काँच या संगमरमर के पात्र में भर लें |

(उपरोक्त मात्राएँ ४० दिन के प्रयोग के लिए दिन में एक समय सेवन अनुसार दी हैं | जिन्हें ‘त्रिफला रसायन कल्प करना हो वे सुबह-शाम ११ – ११ ग्राम रसायन का सेवन करें तथा त्रिफला रसायन बनाने हेतु उपरोक्त सामग्री दुगनी मात्रा में लें | पथ्य-पालन आदि विस्तृत जानकारी हेतु पढ़े नवम्बर २०२० स्वास्थ्य टिप्स )

ऋषिप्रसाद – जुलाई २०२१ से

No comments: