Search This Blog

Monday, April 21, 2008

निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये

ॐ हुं विष्णवे नमः

निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती हैं ।

For healthy and prosperous life

AUM HUM VISHNAVE NAMAH

For a healthy and prosperous life, recite one mala of this mantra everyday.

( गुरुपूनम अमदावाद २००५ के बापूजी के सत्संग से )

Thursday, April 17, 2008

समृद्धि बढ़ाने के लिए

  • बेटी की शादी करनी है तो सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया करे और प्रार्थना करे की मेरी बेटी को वर-घर अच्छा मिले
  • कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी
  • दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उस का खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करे , जो भी समस्या है हल हो जायेगी

-12th April 08, Sagar(M.P.)

आंवला प्रयोग

आंवले का जूस पीना चाहिऐ, पेट की तकलीफे दूर होगी.. आंवले का powder ले लो रोज ..घोल बनाकर पीयो..तो पेट ठीक रहेगा..७ दिन लगातार पीयो…मूलाधार केन्द्र की शुद्धि होती है…..शरीर स्वस्थ रखने के ऐसे तरीके है… श्री कृष्ण ने गीता मे बताये है आहार विहार से स्वास्थ्य ठीक रखे…
-12th April 08, Sagar(M.P.)
अनुष्ठान के पहले आंवले का जूस रोज सुबह नाश्ते में लें 5-७ दिन , जिससे नाडियाँ शुद्ध रहें.
- Chetichand 2008 Shivir, Amdavad

 
Use of amla

One should drink amla juice, it will rid one of stomach ailments. Take amla powder everyday and take drink its concoction. Stomach will stay in good shape. Do this practice regularly for 7 days. It will cleanse the Muladhara centre. This is one of the keys to good health... Shri Krishna has mentioned in Bhagwad Gita that one should maintain good health through proper food and domestic routine.
-12th April 08, Sagar(M.P.)
Before anusthaan, take amla juice everyday in morning breakfast for 5-7 days so that all body nerves get purified.
- Chetichand 2008 Shivir, Amdavad

कोई भी कष्ट-मुसीबत

साधक के जीवन मे कोई भी कष्ट हो, मुसीबत हो तो शिव गीता का पाठ कराने से , अनुष्ठान करने से दूर होंगे उस की विधि मन्त्र अनुष्ठान पुस्तक मे लिखी है वैसा करे…

Read Here :-

GuruGita (Shiv Gita) In Hindi In English

मंत्र जाप महिमा एवं अनुष्ठान विधि PDF - 2

-13th April 08, Sagar(M.P.)

बेटी की शादी

अगर कोई कष्ट है तो ऐसा नही सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …
**** बेटी की शादी नही हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दे, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।
उत्तर दिशा मे मुख कर के “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करे तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥
***** बेटी को शादी के बाद ससुराल मे कोई कष्ट दे रहा है तो बेटी को सिखा दे की माघ, भाद्रपद और वैशाख मास की शुक्ल महीने की तृतीय को बिना नमक का भोजन गाय को खिलाये और प्रार्थना करे की अमुक व्यक्ति मुझे कष्ट देते है, उन को सदबुद्धि दे की मुझे कष्ट ना दे… “ॐ ह्रीं ॐ” मन्त्र का जप करे…… शिव गीता का पाठ करे…. तकलीफ मिट जायेगी….

-13th April 08, Sagar(M.P.)

अपशकुन से बचने के लिए

एक बार किसी प्रोग्राम मे जा रहे थे तो ड्राईवर गाड़ी थोडी तेज चला रहा था, इतने मे किसी बिल्ली ने रास्ता काट दीया ..तो driver बोला, ओह्ह्हो बिल्ली रास्ता काट गयी…. बिल्ली रास्ता कट गयी तो क्या हो गया? चूहा भी बिल्ली को देखकर छुपता है , क्यो कि वो डरता है..तो तुम तो चूहे नही हो, क्यो डरते ? ..डर लगता हो तो गहरा श्वास लेकर रोको महाम्रुन्तुंजय मन्त्र बोलो और श्वास बाहर छोडो…सारे अपशकुन दूर होंगे..उस दिन बडा अच्छा कार्यक्रम हुआ..बहुत आनंद आया…

महामृत्युंजय मंत्र -

ॐ हौं जूँ सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बंधनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूँ हौं ॐ
om haum joom saha om bhoorbhuvaha svaha om trayambakam yajaamahe sugandhim pushtivardhnam urvvarukamiva bandhanaanmrityormuksheeya maamrataat om svaha bhuvaha bhooh om saha joom haum om

-13th April 08, Sagar(M.P.)

mathematics में अच्छा result लाने के लिए

कई बच्चे mathematics मे अछे नम्बर नही लाते तो कोई बोलते नौवें स्थान मे ये गृह बैठा होता पांचवे मे ये गृह जनम कुंडली मे होता …कारण ये नही है कि कुंडली में अमुक गृह बैठा है…कारण तो ये होता है कि कमजोर मनोबल , भय होता है….जीभ तालू मे लगाये और mathematics का अभ्यास करे… जीभ तालू मे लगाने से तो मानसिक संतुलन अच्छा बना रहेगा, पेपर solve करते समय मनोबल अच्छा रहेगा , भय नही रहेगा तो अच्छा result आएगा…..
-13th April 08, Sagar(M.P.)

घर की शोभा बढ़ाने के लिए

१. किसी का बुरा न माने , किसी का बुरा ना सोचे..तो घर स्वर्ग हो जायेगा

२ .आव नही, आदर नही, नही नयनन मे नेह
तुलसी वा घर ना जायियो चाहे कंचन बरसे गेह

आप के घर मे कोई आये तो उस को आदर दीजिये आप के घर की शोभा बढेगी..

३. "हे प्रभु आनंद दाता" ये प्रार्थना रोज घर मे सब मिलकर गाओ तो घर स्वर्ग हो जाये..
कंठस्थ करो....घर के झगडे दूर होंगे...।

हे प्रभु आनंद दाता यहाँ से पढ़ें - http://hariomgroup.net/hariombooks/poems/hindi/HePrabhuAnandData.htm



-13th April 08, Sagar(M.P.)