Search This Blog

Saturday, February 26, 2011

'रसायन' के लाभ

2 से 3 ग्राम हरड़ चूर्ण में समभाग शहद मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से 'रसायन' के लाभ प्राप्त होते हैं।


Rishi Prasad Feb. 2011

उपवास की आवश्यकताः

लंघनं कफशमनम्।

उपवास से कफ शांत हो जाता है। वसंत ऋतु में सप्ताह अथवा 15 दिन में एक बार सम्पूर्ण उपवास रखने से कफजन्य रोगों से रक्षा होती है। उपवास के दिन केवल सोंठ डालकर उबाला हुआ पानी पियें।


Rishi Prasad Feb. 2011

शिवरात्रि की रात 'ॐ नमः शिवाय' जप



महा शिवरात्रि :- 20th Feb' 2012
शिवजी का पत्रम-पुष्पम् से पूजन करके मन से मन का संतोष करें, फिर ॐ नमः शिवाय.... ॐ नमः शिवाय.... शांति से जप करते गये। इस जप का बड़ा भारी महत्त्व है। अमुक मंत्र की अमुक प्रकार की रात्रि को शांत अवस्था में, जब वायुवेग न हो आप सौ माला जप करते हैं तो आपको कुछ-न-कुछ दिव्य अनुभव होंगे। अगर वायु-संबंधी बीमारी हैं तो 'बं बं बं बं बं' सवा लाख जप करते हो तो अस्सी प्रकार की वायु-संबंधी बीमारियाँ गायब !
ॐ नमः शिवाय मंत्र तो सब बोलते हैं लेकिन इसका छंद कौन सा है, इसके ऋषि कौन हैं, इसके देवता कौन हैं, इसका बीज क्या है, इसकी शक्ति क्या है, इसका कीलक क्या है – यह मैं बता देता हूँ। अथ नमः शिवाय मंत्र। वामदेव ऋषिः। पंक्तिः छंदः। शिवो देवता। बीजम्। नमः शक्तिः। शिवाय कीलकम्। अर्थात् ॐ नमः शिवाय का कीलक है 'शिवाय', 'नमः' है शक्ति, ॐ है बीज... हम इस उद्देश्य से (मन ही मन अपना उद्देश्य बोलें) शिवजी का मंत्र जप रहे हैं – ऐसा संकल्प करके जप किया जाय तो उसी संकल्प की पूर्ति में मंत्र की शक्ति काम देगी।

Recitation of AUM NAMAH SHIVAYA mantra on the night of Shivratri
 
MahaShivratri - 10th March 2013

Mentally you can offer Bel leaves and flowers to Lord Shiva and pray for his blessings, then recite AUM NAMAH SHIVAYA... AUM NAMAH SHIVAYA...  peacefully. This recitation has been highly extolled. If this mantra can be recited on that night peacefully without passing any gas for upto 100 malas, then you will surely have some divine experience. If you are troubled with air related problems, then recite BAM BAM BAM ... for one and half lakh times to completely eliminate 80 different types of gas related ailments!

When you recite AUM NAMAH SHIVAYA, then which verse does it belong to? who is its Rishi? its God? its seed source, keelak and its strength ? Let me tell you about it.

ATHAH AUM NAMAH SHIVAYA MANTRA | VAMDEV RISHIH | PANKTI CHANDHAH | AUM BIJAM | NAMAH SHAKTIH || SHIVAYA KILAKAM ||
i.e. Keelak of AUM NAMAH SHIVAYA is 'SHIVAYA', 'NAMAH' is the strength, 'AUM' is the seed, with these thoughts in our hearts, we recite this mantra for this purpose (mentally focus on your desired purpose). Then this mantra shall offer the necessary strength to realise the intended purpose.



Rishi Prasad-Feb. 2011

Friday, February 25, 2011

गुस्से का उपयोग

गुस्सा आये तो गुस्से को देखो, गुस्से में तपो मत, गुस्से का उपयोग करो, सामने वाले का अहित ना करो

  • बड़ों पर गुस्सा आये तो उनके चरणों में मत्था टेक दो.........कि माफ़ कर दो हमें आप पर गुस्सा रहा है। ऐसा मन में भी कर सकते हैं। बड़ों के आगे अहम् पिघला दो अथवा तो ईश्वर के चरणों में मत्था टेक दो कि हमें बड़ों पर गुस्सा रहा है.......आप ही संभालो अहम् में ही गुस्सा आता है
  • एक घूंट पानी की मुंह में डाल दो । धीरे-धीरे पानी को नीचे उतरने दो । गुस्से की गर्मी, पित्त शांत हो जायेगा ।
  • गुस्सा आया तो हाथ की उँगलियों के नाखून हाथ की गद्दी पर लगे, ऐसे मुट्ठी बंद कर लो । गुस्सा आया है तो ज्ञान स्वरुप ईश्वर की सत्ता से जान रहा हूँ, ऐसा विचार करते हुए, गुस्से का उपयोग करें ।
Delhi-18th Feb. 2011