Search This Blog

Friday, November 14, 2008

स्नान

गो-झरण से स्नान कराने से रोग नष्ट होंगे पाप नष्ट होंगे…स्नान में गो-झरण डाले…पंचगव्य से स्नान करने से पापनाशिनी उर्जा मिलती है

कभी बिलि के पत्ते से स्नान करो , कभी उबटन का स्नान करो..कभी गो-झरण का स्नान करो तो कभी दही लगा के स्नान करो… दही लगाके स्नान करने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है ..ये सभी शरीर के लिए है….शरीर स्वस्थ रख के अंतरात्मा में आने के लिए ये सब है…

-13th Nov'08 Vadodara

भूख बढ़ाने के लिए

इन दिनों में अदरक , खजूर , सैंधा नमक और मिर्च की चटनी बना के भोजन से पहले खाए तो भूख अच्छी लगेगी॥

-13th Nov'08 Vadodara

भोजन के पहले थोडा सा अदरक, नमक, नींबू लगाकर थोड़ा खा लें, बाद में भोजन करें - आधा घंटा, पंद्रह मिनट के बाद, तो भूख अच्छी लगेगी और भोजन के बीच थोड़ा -थोड़ा पानी पियें |

- पूज्य बापूजी Shegaon 25th Feb' 2012

Listen Audio

काजू प्रयोग

पैरो की एडियों में दरारे हो, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह तरह से चबा चबा कर खाने दे…और बड़े है तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसुडो आदि में आराम होगा |
काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है
-13th Nov'08 Vadodara

Thursday, November 13, 2008

मन की शान्ति

मोर पंख आसन के नीचे रखने से मन में शान्ति मिलती है, ध्यान भजन में मन लगता है
-13th Nov'08 Vadodara

स्मृति रक्षा

नंगे सिर धूप में ना घुमे, स्मृति शक्ति कमजोर होती है |
-12th Nov'08, Vadodara

रसायन कल्प

त्रिफला + तिल का तेल + शहद संभाग मिलाकर रख ले…रोज १० ग्राम खा के गुनगुना पानी पिए… पेट की तकलीफ , मासिक तकलीफे और दमे की तकलीफे दूर होगी….
ऐसा १ महीने लेने से शरीर का शोधन हो जाता है …और ३ महीने करो तो चेहरे पे चमक आ जायेगी -एक रसायन कल्प हो जाता

-12-13th Nov'08, Vadodara

नेत्र ज्योति अच्छी रखने के लिए

  • नेत्र ज्योति बढ़ने के लिए कालीमिर्च(पाउडर)+ घी और शहद मिलाकर चाटो तो नेत्र ज्योति अच्छी रहेगी |
  • सोते समय इरन्डी तेल का आज्ञाचक्र पे तिलक कर के सो जाओ तो नेत्र ज्योति अच्छी रहेगी

-11th Nov'08, Vadodara

दमा के लिए

नारियल की जटा जलाकर रख कर ले ...कप्पड़ छान कर दे, थोडी राख शहद के साथ १ महीने तक ले, दमा चला जायेगा|

Asthma

Burn coconut jute fiber till it turns into ashes. Sieve these ashes through a piece of cloth. Consume a bit of this ash along with honey for a month. Asthma will get cured.
-11th Nov'08, Vadodara

कानों की श्रवण शक्ति

रोज कड़वा तेल (सरसों का तेल ) की बूंदे कान में डालो और उंगली घुमाये तो जिंदगी भर आप अच्छे से सुन पाएंगे।
-11th Nov'08, Vadodara

होंठ फटने पर

जिन के होंठ फटते है, वो नाभि में तेल डाले, तो होठ नही फटेंगे।
एक बूंद नाभि में सरसों का तेल डालो | सुबह डाल दे, सनान के पहले |

Listen Audio
-11th Nov'08, Vadodara

Monday, November 10, 2008

तुलसी कब नहीं तोडें?

१२ बजे के बाद तुलसी नही तोड़ना चाहिए , फूल पत्ते भी नही तोड़ना चाहिए… तुलसी के पत्ते ७ दिन तक बसी नही माने जाते …
-9th Nov'08, Vadodara

Height बढ़ाने के लिए

बिलि(बिल्व/बेल) के पत्ते ६ और २ काले मिर्च चबा के खाए अथवा मिक्सी में पीस के खिलाये ..इस से height बढ़ती है ..जिन का कद नही बढ़ता तो उन को खिलाये..!
Listen Audio


-9th Nov'08, Vadodara


जिन बच्चों का कद नहीं बढ़ता, वे पुलप्स (pull-ups) का अभ्यास करें और बेल के 6 पत्ते व 2-4 काली मिर्च हनुमानजी का स्मरण करते हुए चबाकर खायें उस में पानी दाल के पीसकर भी खा सकते हैं (12 साल से 18 साल तक के बच्चे यह प्रयोग कर सकते हैं )



-Rishi Prasad Dec'08

मन्दिर में light कैसी हो

शिव मन्दिर में लप- झप कराने वाली light है तो शिव दर्शन से दूर करती… लप-झप करानेवाली lights मन्दिर में, पूजा के जगह पे रखना नुकसान का काम है, फायदा नहीं ... चंचलता बढ़ेगी……

-9th Nov'08, Vadodara

Tuesday, November 4, 2008

कार्तिक मास में जप

कार्तिक मास ( 30th Oct' 2012 to 28th Nov' 2012) में अपने गुरुदेव का सुमिरन करते ही जो " नमो नारायणाय" का जप करता है, उसे बहुत पुण्य होता है |

आर्थिक परेशानी हो तो

आर्थिक परेशानी हो, तो सतत शुक्रवार महा-लक्ष्मी के मन्दिर में धूप-दीप दान करें; अपना पुरुषार्थ भी करें, लाभ होगा |

Monday, November 3, 2008

Special days for Japa-Dhyan

Pujya Bapuji advises us to do more Jaap, Dhyan, Maun, Daan, Upwaas, Anushtaan on the following important Tithiyaan (dates) in 2012-

युग के आरम्भ दिवस
----------------------------------
22 Nov 2012 - सतयुग (कार्तिक शुक्ल नवमी)
21 Feb 2012 - द्वापर युग (माघ अमावस्या)
24 April 2012- वैशाख शुक्ल तृतीया
- कलियुग -(भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी)

विष्णुपदी संक्रांति
-------------------------------
15 November 2008
12 February 2009


For more details visit www.hariomgroup.org/audio> Latest Satsang MP3. Listen to the Latest Laabh Pancham Satsang (Nov 02 2008) Part # 6