Search This Blog

Monday, May 30, 2011

ह्रदय रोग

ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस  पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l  अथवा अदरक के रस में सामान मात्रा में पानी मिलकर पियें  |

ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l  जादुई असर होगा  |

१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |
साहिबाबाद, 30th Apr'11

ब्लड प्रेशर

लहसुन पीस कर दूध में डाल कर पीने से ब्लड प्रेशर में आराम होता है  |
साहिबाबाद, 30th Apr'11

Monday, May 23, 2011

कालसर्पयोग में

कालसर्पयोग (मृत्युयोग) है तो पानी में महामृत्युंजय मंत्र का जप करें और वो पानी आचमन लें और अपने ऊपर छिटकें और स्वास्तिक घर में रखें l   
ॐ ह्रौं जूं सः। ॐ भूर्भवः स्वः। ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। 
उर्वारुकमिव बन्धनांन्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌। स्वः भुवः भूः ॐ। सः जूं ह्रौं ॐ ।
हरिद्वार, १६ मई २०११

चैन की नींद के लिए

चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कपूर जलाकर "" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l 
हरिद्वार, १६ मई २०११

मुंह में छाले हों तो

मुंह में छाले हों तो त्रिफला के कुल्ले करें l
हरिद्वार, १५ मई  २०११

हड्डी टूटने पर

जिसकी हड्डियाँ कमज़ोर हों या हड्डी टूट गयी हो , वो लहसुन की कलियाँ, घी में सेंक कर लें , तो हड्डी जल्दी जुड़ेगी l  अथवा  गेंहू सेंक लें और पीस के वो आटा, शहद के साथ मिलाकर लें तो हड्डी जल्दी जुड़ेगी l
हरिद्वार,  मई 2011 

मोटापा हो तो ..

मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l 
छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l 

हरिद्वार,  मई 2011 

वजन बढ़ाना हो तो ..

वजन बढ़ाना हो तो रात को भैंस के दूध में चने भिगोकर सुबह चबा चबा कर खाएं l  खजूर व किशमिश खाएं . इससे वज़न बढेगा l 
हरिद्वार,  मई 2011 

शरीर टूटने पर, और जोड़ो के दर्द में

शरीर टूटता हो, जोड़ों का दर्द हो तो भोजन के आखिरी ग्रास में १/४ चम्मच अजवाइन और गाय के घी की २-४ बूंद मिलाकर , हनुमान जी का सुमिरन करके "नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमंत बीरा" करके वो ग्रास चबाएं l शरीर टूटने व जोड़ों के दर्द में आराम होगा l


हरिद्वार, मई 2011




लकवे में ये करें

  लकवा मार गया हो तो शहद के साथ लहसुन पीस के चाटें l  लकवे में आराम होगा l
हरिद्वार,  मई 2011