Search This Blog

Wednesday, March 31, 2010

घमोरियां

जिनको पीठ के पीछे दाने निकलते हैं (घमोरियां), वो १० ग्राम नीम के पत्ते, ५-१० ग्राम मिश्री और हो सके तो एकाध आंवला घोट के पी लो । १-२ दिन में खुजली शांत हो जाएगी


Haridwar 29th March’10


Saturday, March 27, 2010

दस्त में

  • दस्त अगर - हों तो कोई नहीं, अगर ज्यादा हो तो खिचड़ी में थोड़ा घी डाल कर खा लो तो दस्त ठीक हो जाते हैंअथवा तो बादाम या काजू चबा लें
  • तुलसी के पत्तों का रस, एक नींबू का रस व शहद -एक ग्लास गुनगुने पानी में डालकर पीने से भी दस्त में आराम होता है ।

Haridwar 26th March’10


Friday, March 26, 2010

स्नान के समय

स्नान के समय अगर "ॐ ह्रीं गंगाए, ॐ ह्रीं स्वाहा" इस मंत्र का जप करते हैं तो कुम्भ स्नान का फल मिलता है ।


सुरेशानंदजी

सरल घरेलू चिकित्सा

  • छोटे बच्चों के पेट में दर्द होने पर पिसी हुई हींग गर्म पानी में मिलाकर नाभि पर लगायें ।
  • यदि बच्चे के पैर में काँटा चुभ गया हो और नहीं निकल रहा हो तो गुड़ गर्म करके उक्त स्थान पर लगायें ।
  • प्रतिदिन सुबह-शाम आँखों में पिसी सरसों का तेल उंगली से लगायें । इससे आँखें निरोग रहेंगी , मोतियाबिंद नहीं होगा और दृष्टि साफ़ रहेगी ।
  • मोतियाबिंद में छोटी मक्खी का असली शहद और देसी हरे आंवलों का रस बराबर-बराबर मिलाकर एक साफ़ शीशी में रख लें और सुबह-शाम आँख में नियमित रूप से डालें ।

Lok Kalyan Setu - 15 March’10