Search This Blog

Saturday, July 31, 2010

चातुर्मास में करने योग्य

चातुर्मास में ३ बिल्व पत्र डाल कर " नमः शिवाय" ५ बार जप करकेऔर "ब्रह्म ही जल रूप बन कर आया है" ऐसी भावना करके नहाना चाहिये । आंवला, जौ और तिल का पेस्ट बनाकर शरीर पर रगड़कर अथवा तो ये तीनो का पाउडर पानी में डालकर नहाना चाहिये । स्नान में कभी गर्म पानी का प्रयोग ना करें, वायु की तकलीफ वाले ना ज्यादा गर्म ना ज्यादा ठंडा पानी प्रयोग करें। सिर पर तो कभी भी गर्म पानी नहीं डालना चाहिये । ऐसा करने पर सभी तीर्थ स्नान करने का पुण्य मिलता है ।
चातुर्मास :- 30th June'2012 to 24th Nov' 2012

To do during Chaturmaas :-

During chaturmass , while bathing put three quince leaves(Bel leaves) in the water, reciting "Om Namay Shivay" five times and assuming that Brahma/God has come in the form of water. Paste of emblica, sesame seed and barley should be rubbed on the body or powder of the three should be mixed in the water for bathing. Do not use hot water for bathing. People with gas related problems should not use either very hot or very cold water for bathing. Never pour hot water on the head. Doing this gives virtue(Punya) equivalent of performing holy baths at all the pilgrimages.

Chaturmass: - 30th June'2012 to 25th Nov' 2012



Delhi 24th July 2010

Tuesday, July 27, 2010

गर्भ की रक्षा

चांदी की कटोरी में दही जमाकर खाने से गर्भपात नहीं होता ।

Pujya Bapuji

Wednesday, July 21, 2010

बार बार बुखार आना

बार-बार बुखार आता हो तो भोजन से पहले २-३ ग्राम अदरक और थोड़ा नींबू खाएं फिर भोजन करें ।


CD-Arogyata ki Kunjiyan

साइटिका

  • साइटिका निवृत करने के लिए पैरों के तलवे पर सरसों का तेल लगाये और पैरों से ताली बजाएं और सोते -सोते प्राणायाम करें।
  • साइटिका है तो सुबह सूर्य की किरणों में बैठ के श्वास बाहर निकाल के दायाँ पैर सीधा रखें और बाएं पैर की तरफ खींचे, फिर श्वास ले लेवें । फिर बायाँ पैर आगे रख कर दायें पैर के तरह खींचे ।

CD-Arogyata ki Kunjiyaan

Monday, July 19, 2010

जोड़ों का दर्द

जोड़ों का दर्द है तो पहली ऊँगली अंगूठे के मूल में डाल दो और ३ उंगलियाँ सीधी रखो । श्वास बाहर रख दें और " बम बम बम....." का जपें ।

Raipur 15th July 2010

पुदीने का पानी

भूख नहीं लगती तो पुदीने के १०-२५ पत्ते रगड़-रगड़ के, कूट के पानी में डालो और पानी उबाल के पियो, भूख लगेगी और वायु की तकलीफ ठीक होगी। अथवा तो १०-२० ग्राम पुदीने को मिक्सी में घूमा के फिर १-२ लीटर पानी में डाल दो । जब १ लीटर पानी ३/४ लीटर हो जाए तब उपयोग करो । भूख, जोड़ों का दर्द, वायु की तकलीफ में आराम होगा।

Raipur 15th June 2010

Thursday, July 15, 2010

उपयोगी अरबी के पत्ते

अरबी के पत्तों की सब्जी बहुत फायदेमंद एवं वीर्यवर्धक है । सभी को खानी चाहिये ।

Bilaspur 13th June 2010

Monday, July 12, 2010

टूटे कांच व बंद हुई घड़ी ना रखे

घर के दरवाजे में या खिड़कियों में टूटे कांच हैं तो बीमारी के द्योतक हैं, उनको तुरंत बदल दें.....घर में टूटे हुए कांच का सामान हो तो उसे निकाल दें......बंद पड़ी हुई घड़ियाँ होगीं तो उन को सुधार के ठीक कर लें या बिगड़ गयी हैं तो फ़ेंक दें.....पुराने कपड़े जो आप नहीं पहनते उन को बाँट दो, अथवा यथा योग्य विसर्जन कर दो .....पुरानी चाबियाँ, पुराने ताले जो काम में नहीं आते, घर में नहीं रखें.......ऐसे चीजे नकारात्मक ऊर्जा पीड़ा करती हैं........घर में जो चीजें अनावश्यक हैं उन की सफाई कर दो ।

Sureshanandji-10th July 2010 Jaipur

सोने की जगह

जहाँ सोते हैं वहां पर चाकू, कैंची आदि नहीं रखें, इससे झगड़े बढ़ते हैं । पति-पत्नी के बीच दीवारें खड़ी हो जाती हैं ।



Sureshanandji-10th July 2010 Jaipur

सोते समय मंत्र जप करें

ज्यादातर लोग मरते समय बेहोश हो जाते हैं......रात को सोते समय जप करते-करते सोते तो मरते समय बेहोश नहीं होते.......कुछ लोगों की आदत होती है कि सोचते-सोचते सोते हैं तो आदत से मरते समय बेहोश नहीं हुए, सोचते सोचते मरे, तो अगला जीवन भी बिगड़ जाता है ।
Listen Audio

Sureshanandji-10th July 2010 Jaipur