Search This Blog

Wednesday, March 28, 2012

दुर्दशा निवारण योग

दुर्दशा निवारण योग :- 1st April' 2012 (दोपहर को दो बजे से) , 26th Aug' 2012

समझो आदमी से कोई भूलें हुई है और उसके जीवन में उसकी दशा बहुत खराब है । इस दुर्दशा का निवारण कैसे हो ??
तो कश्यपजी ने बताया कि प्रायश्चितपूर्वक अगर कोई व्यक्ति, शुक्लपक्ष को दशमी तिथि हो और रविवार का योग हो उस दिन कोई प्रायश्चितपूर्वक श्रद्धाभक्तिभाव से ये नियम करे, तो उसकी दुर्दशा माने दरिद्रता, झगड़े, विफलता, बीमारी, अशांति, इनके निवारण हेतु स्कंदपुराण में सूर्यपूजा से संबंधित ये योग बताया गया है
यह योग शुक्‍लपक्ष, दशमी तिथि हो और रविवार का योग पड़ता हो उस दिन किया जाता है और वह योग अब 1 अप्रेल 2012 को दोपहर को दो बजे से आ रहा है । फिर 26 अगस्‍त 2012 को अधिक मास में । इस साल ये दो योग बहुत अच्‍छे है ।

पूजन विधि :-
दुर्दशा निवारण हेतु स्‍कन्‍दपुराण के अनुसार महर्षि कश्‍यपजी, नारदजी को बताते है । उस दिन भगवान गणपतिजी का, सदगुरूदेव का और सूर्यदेव का मन ही मन स्‍मरण करे । गुरूदेव का सुमिरण करते हुए उनका पूजन करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करे । गणपतिजी का सुमिरण करते हुए गं गणपतये नम: आदि मंत्रों से उनका पूजन करे और सूर्य भगवान को मन ही मन सूर्य गायत्री मंत्र ( "ॐ आदित्याय विदमहे भास्कराय धीमहि तन्नो भानु प्रचोदयात्") आदि बोलते हुए प्रणाम करे । उनका सुमिरण करे और प्रार्थना करे कि मेरी समस्‍त प्रकार की दुर्दशा के निवारण हेतु आज हम यह पूजन कर रहे है । और लोटे में जल भरकर के फूल डाल दे,अक्षत डाल दे, कुंकुम डाल दे, और सूर्य को अर्ध्‍य दे, सूर्याय नम:, अर्काय नम:, ऐसे अर्घ्‍य दे । फिर दुर्दशा प्रदान करनेवाली 10 देवियां है जो कश्‍यप ऋषि नारदजी को बता रहे है उन 10 देवियो ंको भी अर्ध्‍य दे दें, उनके नाम इस प्रकार है :
ॐ दुर्मुख्‍यै नम:, दीनबदनाय नम:, ॐ मलिनायै नम-, ॐ सत्‍यनाशिन्‍यै नम:, ॐ बुद्धिनाशिन्‍ये नम-, ॐ हिंसायै नम:, ॐ दुष्‍टायै नम:, ॐ मित्रविराधिन्‍यै नम:, ॐ उच्‍चाटनकारिन्‍यै नम:, ॐ दुश्‍चिंताप्रदायै नम:, ।

Listen Audio
- श्री सुरेशानंदजी Navi Mumbai 21st March'2012

Friday, March 16, 2012

होडाष्टक विशेष:

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा याने होली के दिन तक का काल "होडाष्टक" कहलाता है | इन दिनों में शादी, ब्याह, सगाई आदि के काम नहीं किये जाते, लेकिन अगर जप-तप करते हैं तो बहुत फायदा होता है | चमत्कारिक फायदा होता है |

Hodashtak special:

The period from the ashtami of shukla paksh (from the eight day after no moon night) of the month of Falgun(around February-march) to Poonam / Purnima(full moonday )i.e. Holi of the month of Falgun is known as “Hodashtak”. During these days, ceremonies like marriages and engagement should not be done, but it is beneficiary to do recitation of mantra, meditation and observe austerity. Miraculous benefit is obtained.


Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Nagpur 1st March' 2012

शिव पूजा विशेष :

शाम को शिवलिंग पर दूध, जल नहीं चढ़ाना चाहिए | केवल बेलपत्र रख दें |

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Amaravati 29th Feb' 2012

हार्ट-ब्लोकेज हो तो

हार्ट-ब्लोकेज हो तो बाय-पास सर्जरी न कराये | उसका उपाय है |
1) समिति में मिलनेवाला गोझरण १०-१२ ग्राम, १० ग्राम पानी मुंह में लेकर धीरे-धीरे ,जरा-जरा पियें तो भी ब्लोकेज खुलता है |
2) तुलसी के २५-३० पत्ते/उसका रस, १ नींबू, थोड़ा सा शहद (अगर ड़ायबीटीस नहीं है तो) जरा-जरा चाटो, पानी मिलाके पियो- अपने आप ब्लोकेज खुलता है |

3) काली मिर्च आती है उसी प्रकार सफ़ेद मिर्च भी आती है | सफ़ेद मिर्च सब्जी में खाया करो, अपने आप ट्यूमर टूट जाता है |

4) नींबू १-२ सफ़ेद मिर्च, शहद और अदरक का रस चाटो, अपने आप ब्लोकेज खुल जायेगा |

Listen Audio

Watch Video

- पूज्य बापूजी Akot 27th Feb' 2012

कलजुग के दोषों से बचने हेतू :

ब्रम्हाजी बोले," पुत्र, सुन्दर उपाय मिला है |कलजुग के लोगो को "कलौ तु कीर्तनात् " ऐसा उपदेश किया, फिर "कलीतरणौपनिषद" बना | उस में लिखा है कलजुग में लोग जो "कलीतरणौपनिषद" नहीं पढ़ सकते तो केवल " हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे " ऐसा जप करने से कलजुग के दोष मिट जाते है | नारदजी द्वारा विधि पूछे जाने पर ब्रम्हा जी ने कहा कि दूसरे किसी विधि की जरूरत नहीं | हरि नाम लेंगे तो कलजुग का प्रभाव उनपर से हट जायेगा और उनकी बुद्धि पवित्र होगी और पवित्र बुद्धि होने से कार्य पवित्र होते है, परिणाम पवित्र आता है |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Shegaon 26th Feb' 2012

मुलतानी मिटटी:

जिसको भी गरमी हो, पित्त है, आँखे जलती हों वह मुलतानी मिटटी लगाकर थोड़ी देर बैठे तो शरीर की गरमी निकल जाये |

Whoever has a problem of bile, heat in the body, burning sensation in the eyes then one should cover himwith multani soil for some time, heat in the body will be removed.



Listen Audio

- पूज्य बापूजी Akot 27th Feb' 2012

करेला कैसे खाये :

हमारे शरीर में छ: रस चाहिए - मीठा, खट्टा, खारा, तीखा, कषाय और कड़वा | पांच रस, खट्टा/खारा/तीखा, तो बहुत खाते हैं लेकिन कड़वा नहीं खाते हैं | कड़वा कुदरत ने करेला बनाया है लेकिन करेले को निचोड़ के उस की कड़वाहट निकाल देते हैं | करेले का छिलका नहीं उतारना चाहिए और उसका कड़वा रस नहीं निकालना चाहिए | हफ्ते में, पन्दरह दिन में एक दिन करेला खाना तबियत के लिए अच्छा है |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Shegaon 26th Feb' 2012

भूत-पिशाच को भगाने हेतू :

कैसा भी भूत पिशाच आये, - जप करके पानी छाटों तो भाग जाये |

For frightening away ghost and fiend/demon :-

Sprinkling of water after reciting Om-Om frightens away any type of ghost and fiend/demon.

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Shegaon 26th Feb' 2012

सिर दर्द है तो :

गर्मी के कारण सिर दर्द है तो नारियल के तेल की मालिश करो | पैरों के तलवे में गाय के घी की मालिश करो | सौंफ, धनिया, आंवला, हल्दी मिलाकर १०-१२ ग्राम रोज लो |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Akola 24th Feb' 2012

Wednesday, March 14, 2012

औषधि लेते वक्त :-

आप कोई भी औषधि लो , २१ बार भगवान का नाम जपो " नारायण नारायण नारायण नारायण......... ",औषधि में भगवत भाव का बल आएगा |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Amalner 14th Feb' 2012

दमा की तकलीफ हैं तो

दमा की तकलीफ हैं तो पान के साथ १ ग्राम खजूर का चूर्ण और जरा सा सौंठ डाल के खाएं तो दमा में भी आराम होता है , दिन में ३ बार खाना पड़ता है |

Trouble with Asthma

If you are troubled with asthma, then you should have betel leaves along with 1 gram of powder made from dry dates and a pinch of dry ginger. This provides great relief. You should have it thrice daily.

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Amaravati 29th Feb' 2012

चाकलेट से सावधान :-

ये बहुराष्टीय कंपनियों की साजिश ,चाकलेट डे मनाने की क्या जरुरत हैं , चाकलेट में कितना कितना नुकसान होता है आप सुनोगे तो चाकलेट बनाने वालो को मारोगे ! ये आपके बच्चो के दुश्मन हैं ,आपकी जेब के और आपके बच्चो की सेहत के दुश्मन हैं ! चाकलेट में क्या क्या पड़ता है पता हैं आपको ? ,कैसी कैसी हानियाँ होती हैं चाकलेट से, एक तो मानसिक व्यघ्रता और क्रोध हो जाता है चाकलेट खाने वाले बच्चो को,ऐसी ऐसी चीजे पड़ती हैं ,और दूसरा माइग्रेन ,सिर दर्द की और पेट दर्द की बीमारियाँ चाकलेट खाने से आती हैं ये संशोधन रिपोर्ट के आधार से पढ़कर बता रहा हूँ ! तीसरा मानसिक उत्तेजना और चौथा डिप्प्रेशन मानसिक अवसाद और पांचवा जोड़ो का दर्द ,दांतों के रोग चाकलेट खाने वाले बच्चो को होते हैं , इसलिए समिति को मैंने बोला कि टाफियां बनाओ और टाफियों में तुलसी के बीज डालो !

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Amalner 14th Feb' 2012

पेशाब सम्बन्धी तकलीफ के लिए

बार बार पेशाब आते हो ,पेशाब के शिकायत हो , रुक के आता हो, बार बार आता हो , बच्चे बिस्तर गीला करते हों तो उनको दिन में दो बार २ -२ छुहारे (भिगाए हुए) रात को मसल के पिलायें ,सोते समय २ छुहारे का रस पिला दें तो बिस्तर गीला नहीं करेंगे बच्चे | कुछ सप्ताह तक करना पड़ेगा बच्चो के लियें |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Amaravati 28th Feb' 2012

रुष्ट पुष्ट बनने के लिए :-

नीम के पत्ते नहीं मिले तो नीम की निम्बोरी कूट के उसका गुदा, २ नीम का गुदा मक्खन में डाल के निगल लेना ,इससे रुष्ट पुष्ट होंगे ,ऐसे ही नगल लिया कूट काटके !

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Sendhwa 14th Feb' 2012

प्लास्टिक की बिंदी से सावधान :-

गृहणी बेचारी आजकल ठगी जाती है वो प्लास्टिक की बिंदी लगाती है ,प्लास्टिक की बिंदी में जो चिपकाने का द्रव्य है वो मरे हुए जानवरों के अंगो का उपयोग करके बनता हैं , छि छि छि अपने भाग्य पर मरे हुए , कराहते हुए , बीमार तड़पते हुए ऐसे जानवरों के अंगो का उपयोग चिपकाने वाली बिंदी में लगता है ,गृहणियों को बहुत घाटा होता है |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Amaravati 28th Feb' 2012