Search This Blog

Tuesday, August 30, 2011

असाध्य / किसी भी प्रकार के रोगों में

किसी को किसी भी प्रकार की बीमारी हो, भले ही असाध्य हो, वो व्यक्ति पद्मासन में बैठकर,

जीभ की नोक दांतों के मूल में रोज़ आधा घंटा ऊपर-नीचे घुमाये l

Listen Audio



Surat - 22nd Aug. 2011


भूख न लगना

जिसे भूख लगती हो, उसे अनानास खाना चाहिए l


Surat - 22nd Aug. 2011

प्रसूता को दूध न होने पर

अगर प्रसूता को दूध बनता हो तो उसे रोज़ पपीता खिलाना चाहिए l इससे दूध भी बनेगा और प्रसूता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा l

Surat - 22nd Aug. 2011

Saturday, August 27, 2011

आँखे जलना, मधुमेह, अनिद्रा,बच्चों को कद बढ़ाना

बेलपत्ते सुखा के पाउडर बना लो और उसमे सम भाग सौंफ धनिया पाउडर मिला दो l १० ग्राम रात को पानी में भिगा दो सुबह घोंट के पी लो l जिन बच्चों को कद बढ़ाना हो, वे इसमें काली मिर्च पीस के डालें l इससे आँखे जलना, मधुमेह, अनिद्रा आदि में आराम होगा l

Sujangarh- 27th July 2011

आरोग्याम्बू

लीटर पानी को इतना उबालें कि २५० ग्राम शेष रह जाये, इसे 'आरोग्याम्बू' कहते हैं l इसे पीने से खांसी, दम और कफ के रोग दूर होते हैं l बुखार शीघ्र उतर जाता है l यह भूख जगाता है l खायी हुई वस्तु शीघ्र पच जाती है l बवासीर, पाण्डुरोग, वायुगोला और हाथ-पैरों के शोथ को दूर करता है l इस प्रकार के जल का सदा प्रयोग किया जाये तो


ऋषि प्रसाद- Aug. 2011



जोड़ों का दर्द व गैस की तकलीफ

बारिश के दिनों में जोड़ों का दर्द, गैस अजीर्ण की तकलीफें बढ़ जाती हैं l १० ग्राम तिल पीस के रख दो और उसमें १० ग्राम सौंठ मिला दो l - ग्राम रोज़ गुनगुने पानी से फांकने से इन सब तकलीफों में आराम होता है l

Sujangarh- 27th July 2011

अतिसार


जामुन के २५-३० कोमल पत्ते, बताशों के साथ पीसकर उसका रस पिलाने से अतिसार तुरंत ठीक हो जाता है l

ऋषि प्रसाद- Aug. 2011

कद बढ़ाना, आँखे जलना, मधुमेह, अनिद्रा आदि में

बेलपत्ते सुखा के पाउडर बना लो और उसमे सम भाग सौंफ  धनिया पाउडर मिला दो l १० ग्राम रात को पानी में भिगा दो  सुबह घोंट  पी लो l  जिन बच्चों को कद बढ़ाना होवे इसमें  काली मिर्च पीस के डालें l  इससे आँखे जलनामधुमेहअनिद्रा आदि में आराम होगा l      
Sujangarh- 27th July 2011

जोड़ों का दर्द व गैस की तकलीफ

बारिश के दिनों में जोड़ों का र्द, गैस  अजीर्ण की तकलीफें  जाती हैं l १० ग्राम तिल पीस के रख दो और उसमें १० ग्राम सौं मिला दो l  - ग्राम रोज़ गुनगुने पानी से फांकने से इन सब तकलीफों में आराम होता है l   
Sujangarh- 27th July 2011

पथरी (अश्मरी) में

२५ ग्राम सहजन की जड़ की छाल को २५० ग्राम पानी में उबालें और छान लें l  थोड़ा गर्म रहने पर पिलायें l कैसी भी पथरी क्यों न हो, कट-कट कर निकल जाती है l 
ऋषि प्रसाद- Aug. 2011

अतिसार में

जामुन के २५-३० कोमल पत्ते, ५ बताशों के साथ पीसकर उसका रस पिलाने से अतिसार तुरंत ठीक हो जाता है l 
ऋषि प्रसाद- Aug. 2011

Friday, August 12, 2011

दमा

२-३ अंजीर रात को पानी में भिगा दो और सुबह पानी में उबाल दो और अंजीर खा लो और पानी पी लो l ऐसा ३-४ महीने करने से दमा ठीक हो जाता है l

Asthma

Take 2-3 figs and immerse them overnight in water. Boil them the next morning and eat the figs, drink the water as well. Doing this for 3-4 months will cure asthma.

"संकल्पशक्ति" नामकसत्संगसीडीसे

बुखार


५० ग्राम मुनक्का द्राक्ष पानी में रात को भिगा दो l  सुबह पानी में उबालकर, बीज निकालकर खा लो और ऊपर से पानी पी लो l  इससे शक्ति आयेगी, नया रक्त बनेगा, दिल और दिमाग को ताकत मिलेगी और बुखार चला जायेगा l

"संकल्प शक्ति" नामक सत्संग सीडी से