Search This Blog

Thursday, April 19, 2012

आँखे जलती हो तो :-

जिनकी आँखे जलती हैं, वे सूरज उगने से पहले कटोरी में पानी ले के एक कुल्ला मुंह में भरें और फिर आँख पानी में डुबाएं - धोएं तो भी गर्मी कम हो जाएगी | सुबह जल्दी स्नान करना चाहिए | सिर पर धूप नहीं लगनी चाहिए ...बहुत गर्मी से नुक्सान होता है |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Pune 18th March' 2012

Sunday, April 8, 2012

हनुमानजी प्रणाम मंत्र

मैं जब भी कभी हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़ा होता हूँ तो यही बोलता हूं -
सुमिरी पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम ।
हे हनुमानजी, आपने रामनाम का ऐसा तो सुमिरण किया कि रामजी को ही आपने अपने वश में कर लिया ।
आप भी कभी जाओ तो ये बोलना क्‍योंकि हनुमानजी को जप बहुत अच्‍छा लगता है । हनुमानजी के आगे कोई
सिंदुर और चोला न चढ़ाये, नारियल न रखे तो हनुमानजी नाराज नहीं होंगे पर ये बोल दे कि हनुमानजी आपको भगवान का नाम कितना प्‍यारा लगता है । सुमिरी पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम । हनुमानजी राजी होंगे ।

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Mumbai 3rd March'2012


विघ्‍न और भय नाशक गणपतिजी के १२ नाम

भगवान गणपतिजी के बारह नाम नारदपुराण में बताये है, बहुत सुंदर है और फिर 12 नाम बताकर यह कहा है कि इन 12 नामों का जो सुबह शाम उच्‍चारण करता है उसके जीवन में विघ्‍न और भय नहीं रहेंगे -

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम् ।
भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायुः कामार्थसिद्धये ।।1।।
प्रथमं वक्रतुडं च एकदन्तं द्वितीयकम् ।
तृतीयं कृष्णपिंगाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम् ।।2।।
लम्बोदरं पंचमं च षष्ठ विकटमेव च ।
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णं तथाष्टमम् ।।3।।
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम् ।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम् ।।4।।
द्वादशैतानि नामानि त्रिसन्ध्यं यः पठेन्नरः ।
न च विध्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं परम् ।।5।।
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मोक्षार्थी लभते गतिम् ।।6।।
जपेग्दणपतिस्तोत्रं षड् भिर्मासैः फ़लं लभेत् ।
संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशयः ।।7।।
अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा यः समर्पयेत् ।
तस्य विद्या भवेत् सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ।।8।।

- श्री सुरेशानंदजी मुंबई 3rd March' 2012
Listen Audio

Saturday, April 7, 2012

वात, पित्त और कफ की जड़े काटने :-

बीमारी होने की ३ चीजे होती हैं वात, पित्त और कफ | आंवले का रस अगर १०-१२ ग्राम सुबह-सुबह ले लो तो ये तीनों प्रकार की बीमारी की जो जड़े हैं वो कट जाएँगी ...आँखों की जलन ठीक हो जायेगी, धातुक्षय वालों का धातु मजबूत हो जायेगा , मासिक अधिक आता हो तो वो नियंत्रित हो जायेगा ..उसमें थोड़ी हल्दी मिला दो |

Listen Audio

पूज्य बापूजी Mumbai 4th March'2012


पति की लंबी आयु हेतु :-

सभी सुहागन देवी याद रखना संध्या के समय थोड़ी देर के लिए सिर ढका हुआ रखती हैं, थोड़ी देर के लिए तो उसके पति की आयु लंबी होती है ...ऐसा मैंने बुज़ुर्ग संतो से सुना है |

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Mumbai 4th March'2012

घर में कोई बीमार रहते हों तो :-

जिनके घर में कोई बीमार रहते हैं या किसी को कोई बीमारी रहती हो वे लोग रविवार को लोटे में थोड़ा सा लाल चन्दन डाल दें , लाल फूल गुलाब आदि का एकाध डाल दें , तीसरी चीज अक्षत ( चावल के दाने ..कच्चे ) डाल दें और चौथी चीज दूर्वा डाल दें ...ये ४ चीज़ें लोटे में डाल कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें | तिल के तेल का दीपक जलाकर दिखा दें और उस दिन नमक मिर्च ना खाएं | फीका भोजन करें ..दूध रोटी, खीर आदि का ...दूध किसी को अनुकूल ना आता हो तो थोड़ा दही ले सकते हैं पर खट्टा ना हो | रविवार को ये करने से आरोग्यता प्राप्त होगी और तेजस्विता बढ़ेगी ..यश बढ़ेगा ऐसे कार्य होगे आपके द्वारा | सूर्य भगवान और गुरुदेव का आशीर्वाद मिलेगा |

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Navi Mumbai 21st March'2012

घर में अशांति निवृति हेतु :-

जिनके घर में झगड़े बहुत होते हों और अशांति के कारण वातावरण बड़ा विचित्र रहता हो तो उनको चाहिए नीम के पत्ते घी में डुबाकर गायत्री मंत्र बोलते हुए आहुति डालें | पहले संकल्प कर दें श्वास रोक कर कि हमारे घर में शांति बढ़े ..कलेश ना हो ..झगड़े न हो |

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Mumbai 4th March'2012

गर्भवती माताओं के लिए :-

कई आश्रमों में भारतीय नस्ल की ७ अलग-अलग रंगों की देशी गायों का मंदिर बनाया है ...सप्त गौ मंदिर ...अगर उसकी परिक्रमा कोई गर्भवती देवी करती है ...वैसी व्यवस्था की गयी है कि परिक्रमा कर सके ...और अपने हाथों से कुछ गायों को खिलाती जाये और परिक्रमा करती जाये ..तो उसके गर्भ से ऐसा बच्चा जन्मेगा की दुनिया देखेग और ये सप्त गौ मंदिर ..अहमदाबाद आश्रम, इंदौर आश्रम , लुधियाना आश्रम, कोटा आश्रम, और कई आश्रमो में ये व्यवस्था है | कई उसका लाभ उठाते हैं |

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Navi Mumbai 22nd March'2012

दिव्य आत्माएं अवतरित करने :-

आपके बेटी में या बहू में कोई आत्मा आये तो उसे सत्संग की cassette सुनाओ सत्संग दिखाओं ..पुस्तक सुनाओ तो अच्छी आत्माएं आएँगी |

Listen Audio

पूज्य बापूजी Navi Mumbai 22th March'2012

ब्लोकेज हो तो :-

अदरक का कद्दुकस और गुड़ का कद्दुकस सुबह-सुबह थोड़ा खाए ....श्वास बाहर रख के भगवान का नाम जपें ..ब्लोकेज खुल जायेगा | नींबू और २५ तुलसी के पत्तों का रस कभी-कभी लें ...इससे भी आराम होता है | काहे को by pass surgery करना !!

For problem of blockage:

Small amount ofgrated ginger and jaggery should be consumed in the morning. Recitation of God’s name should be done after fully exhaling out the breath, blockage will open up.Juice of 25 basil leaves mixed with lemon should also be consumed some times, this also helps. Why should someone undergo bypass surgery?

Listen Audio

पूज्य बापूजी Navi Mumbai 22nd March'2012

Thursday, April 5, 2012

बरकत बढ़ाने (अधिक मास विशेष):-

अधिक मास :- १८ अगुस्त २०१२ से १६ सितम्बर २०१२ तक

पुरुषोत्तम मास पूरा दोपहर को खाना खाने से पहले भगवत गीता का १५ वां अध्याय पढ़ के फिर ही भोजन करना | घर में से बरकत कभी जायेगी ही नहीं | कोई ऐसा है जो भगवत गीता का १५ वां अध्याय पूरा नहीं भी पढ़ सकता तो १५ वें अध्याय का एक श्लोक ही पढ लें | पर १५ वां अध्याय उतना बड़ा नहीं है, चाहें तो पूरा पढ़ सकते हैं |

पुरुषोत्तम मास में अनुष्ठान भी किया जाता है ...जप ज्यादा किया जाता है | अधिक मास में जप की अधिक महिमा है | जिसको अनुष्ठान करना हो वे भाई-बहनें पुरुषोत्तम मास का फायदा जरुर उठायें | अनुष्ठान ना कर सकें .......नौकरी धंधे में से समय नहीं मिलता तो जप ज्यादा कर दें | रात को सोने से पहले जप कर लें |

Bhagwat Gita Chapter 15th :- Read Here

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजी Mumbai 4/3/2012

बच्चो को कफ हो तो :-

बच्चों को कफ की प्रधानता होती है | खुश्की होती है....साल में २-३ बार कफ जन्य रोग होते हैं ...बच्चे बीमार होते हैं | बच्चो को अदरक का रस और शहद चटायें अथवा हरड और शहद चटा देव अथवा १ तोला ( १० ग्राम ) लहसुन, ५० ग्राम शहद कूटके चटनी बना दें ...वो बच्चों को २-२ ग्राम चटावें | बच्चे बढ़िया रहेंगे |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी सूरत 7/3/2012