Search This Blog

Wednesday, October 15, 2008

परीक्षा को जाते समय

परीक्षा को जाते समय बच्चो के हाथ पर दही और शक्कर मिलकर खिलाये और माथे पर केसर का तिलक करे|
12th October 2008, Faridabad.

बुध्दि बढ़ाने के लिए

बच्चे पढ़ने में ढीले हो तो बुध्दि बढ़ाने के लिए सारस्वत्य मन्त्र २१ बार पढ़के बिल्व-पात्र, पलाश के पत्ते और शक्कर मिलाकर उस का हवन करे|
12th October 2008, Faridabad.

पढ़ते समय नींद?

जिन बच्चो को पढ़ते समय नींद आती हो या आलस्य आता हो तो उन के कमरे में हरे रंग के के परदे लगाना चाहिए।
-12th October 2008, Faridabad.

हास्य प्रयोग

हास्य प्रयोग से रोग प्रतिकारक शक्ति बढाती है, tumor की वृध्दि नही होती, glucose नियंत्रण होता है, हास्य में भगवान का नाम हो तो बहुत कल्याणकारी है|

12th October 2008, Faridabad.

अपाचन हो तो?

अपाचन बढ़ा तो अजवाइन, सौंठ और काली मिर्च का मिश्रण करके वो पाउडर एक चुटकी ले तो पाचन ठीक होगा...सुबह ले ले और २/३ घंटे बाद भोजन करे...

Indigestion :-

If suffering from indigestion, then take a pinch of mixture made of Celery( ajwain), dry ginger and black pepper. This will aid the digestion process. Take it in the morning and have your meals 2-3 hours later.
12th October 2008, Faridabad.

स्वस्थ्य की युक्तियां

  • रात्रि को गोभी खाना -गो-मांस खाने से भी ज्यादा हानिकारक है|
  • रविवार को अदरक -आरोग्य को हानि करता है|
  • धूप से आकर पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ता है (पेशाब की बीमारी नही मिटती) |
  • लोहे के बर्तन में दूध उबालकर पीने से रक्त बढ़ता है|
  • सरसों की साग स्वास्थ्य के लिए अच्छी नही|
  • उड़द की दाल स्वस्थ्य के लिए नुकसान करती है, मूंग की दाल फायदा करती है|
  • रसगुल्ला , पनीर ये tumor का सामान है , बीमारी का सामान है |
Valuable health tips :-

- Consuming cauliflower at night is worse than eating beef.
- Having ginger on sundays can be harmful for your health.
- Drinking water after immediately coming in from the sun causes health to degrade. (Urinary problems will persist).
- Drinking water boiled in iron containers helps improve blood formation.
- Mustard Spinach is not considered good for health.
- Urad daal is harmful to health whereas moong daal is considered beneficial.
- Eating rasgulla and paneer (cottage cheese) are equivalent to tumours for the body, can only lead to diseases.
12th October 2008, Faridabad.

Monday, September 8, 2008

Mantra for protection from risks and threats

Below is the MANTRA meant for defence personnel as well as civilians for protection from any kind of risk, threats and contingencies at any facet and phase of life.

Daily 1 Mala has to be done.
उग्रं वीरं महाविश्नुम, जवलन्तम सर्वतोमुखं !
न्र्सिम्हम भीशानम भद्रं, मृत्यु-मृत्युम नामाम्यहम !!

Ugram veeram mahavishnum, Jvalantam Sarvatomukham !
Nrsimham bheeshanam bhadram, Mrtyu-mrtyum namaamyaham !!

Meaning: I bow down to Narasimha, who is the ferocious, valorous, great Vishnu, resplendent with faces in all directions; the One who frightens and also who ensures welfare, and the One who is the death of Death।
-Holi Shivir, 2002

Sunday, September 7, 2008

शक्तिशाली व गोरे पुत्र प्राप्ति के लिए

गर्भिणी स्त्री ढाक (पलाश) का एक कोमल पत्ता घोंटकर गौदुग्ध के साथ रोज़ सेवन करे | इससे बालक शक्तिशाली और गोरा होता है | माता-पीता भले काले हों, फिर भी बालक गोरा होगा | इसके साथ सुवर्णप्राश की २-२ गोलियां लेने से संतान तेजस्वी होगी |

Listen Audio

-Satsang

सुखपूर्वक प्रसवकारक मंत्र

ऍ ह्रीं भगवती भगमालिनि चल चल भ्रामय भ्रामय पुष्पं विकासय विकासय स्वाहा |


इस मंत्र द्वारा अभिमंत्रित दूध गर्भिणी स्त्री को पिलाने से सुखपूर्वक प्रसव होता है | दूसरा उपाय है गर्भिणी प्रसव के समय स्वयं 'जम्भला-जम्भला' जप करे | तीसरा उपाय है देशी गाय के गोबर का १२ से १४ मि.ली. रस लेकर उसमें निहारते हुए 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का २१ बार जप और 'श्रीगुरुगीता' के कुछ श्लोकों का पाठ गर्भिणी स्त्री स्वयं करे या कोई अन्य करे और गर्भिणी स्त्री को वह रस पिलाये | इससे भी प्रसव-बाधाएं दूर होंगी और बिना शल्यक्रिया के सुखपूर्वक प्रसव होगा |


प्रसूति के समय अमंगल की आशंका हो तो सर्वकल्याण के लिए निम्न मंत्र का जप करें:


सर्वमंगलमंगल्ये शिवे सर्वर्थासाधिके |
शरण्ये त्रयाम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते
||


(श्रीदुर्गासप्तश्ती)
(Rishi Prasad)




नारी सौभाग्याकरण मंत्र

जो श्रद्धावती प्रतिदिन स्नान आदि से शुद्ध होकर सूर्योदय से पहले 'ॐ ॐ ह्रीं ॐ क्रीं ह्रीं ॐ स्वाहा | ' इस मंत्र की दस मालायें करती है, उसके घर में सुख-समृधि स्थायी रहती है | इस मंत्र का जप शुभ मुहूर्त में प्रारम्भ करना चाहिए | प्रतिवर्ष चैत्र और आश्विन के नवरात्रों में वटवृक्ष की समिधा से विधिपूर्वक हवन करके कन्या, बटुक (ब्रह्मचारी) आदि को भोजन से संतुष्ट करे | इस मंत्र के सम्यक अनुष्ठान से घर का सुख, शान्ति तथा समृद्धि बनी रहती है |
-Ashram Book KalyanNidhi

Monday, August 25, 2008

स्वप्न दोष, प्रदर रोग की बीमारी

कई लोगो को प्रदर रोग , पानी पड़ने की बीमारी हो जाती…तो आँवले का चूर्ण १०० ग्राम २५ ग्राम हल्दी मिला दो..फिर ३/४ ग्राम सुबह और ३/४ ग्राम शाम को फांक लेने से स्वप्न दोष , प्रदर रोग की बीमारी ठीक हो जाती, गाल बैठे हो तो ठीक हो जाता॥

- 24th August 2008, Surat

आँखों मे जलन, पाचन कमजोर हो तो?

जिनके आँखों मे जलन होता हो अथवा पाचन कमजोर हो तो वरियाली और शहद मिलाकर थोड़ा खाना तो पाचन ठीक होता है..

--24th August 2008, Surat