Search This Blog

Monday, June 30, 2008

दरिद्रता दूर करने का उपाय

भविष्योत्तर पुराण मे आता है कि , जेष्ठ ये लक्ष्मी की बहन है …लक्ष्मी जी शनिवार को बहन को मिलने आती है…. जेष्ट उर्फ दरिद्रता… इसलिए शनिवार को दूध आदि से पीपल के वृक्ष का पूजन, परिक्रमा करते है..तो पूजन करनेवाले जेष्ठ नहीं रहते श्रेष्ठ हो जाते है….इसलिए आश्रम मे शनिवार के दिन बहुत शधक पीपल-बादशाह की परिक्रमा करते है…पीपल वृक्ष पे बापूजी ने शक्तिपात भी किया है

-Shri Sureshanandji 29th June 08 Indore

Monday, June 9, 2008

अनुष्ठान शुरू करने के दिन

शुभ दिन:
सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार और रविवार
शुभ तिथि :
दूज, तीज, पंचमी, सप्तमी, दशमी, द्वादशी और त्रयोदशी. ( २,३,५,७,१०,१२,१३)

इन बताये गये दिनों और तिथि में अनुष्ठान शुरू करने में कोई बाधा नहीं होती और हमारा संकल्प पूरा होता है।

Pious days to start anusthaan

Pious days:
Monday, Wednesday, Thursday, Friday and Sunday

Pious Tithis:
Dooj, Teej, Panchami, Saptami, Dashami, Dwadashi and Trayodashi (2,3,5,7,10,12,13th lunar days)

Starting anusthaan on these days and tithis helps avoid any obstacles during the anusthaan and also grants fulfillment of desires.

Listen Audio

- Shri Sureshanandji Ajmer 2008

Thursday, May 22, 2008

व्रत विवेक(कौन से वार को व्रत करने से क्या लाभ ?)

सोमवार का व्रत...उग्र है तो , क्रोध आदि दुर्गुण मिटाने के लिए
मंगलवार का व्रत... शांति पाने, धन का अभाव मिटा ने
बुधवार का व्रत... ज्ञान विकसित करता है.. बुद्धि बढ़ाने के लिए
गुरुवार का व्रत... बुद्धि का व्रत है..बुध्दि का छिछरापन दूर करेगा...मन की चंचलता दूर करने
शुक्रवार का व्रत... ओज की रक्षा करेगा..वीर्यवान होने के लिए, स्वप्नदोष...प्रदर रोग ki बीमारियाँ मिटाने के लिए
शनिवार का व्रत... सांसारिक आपदाओं से रक्षा करता है.. हनुमानजी के लिए
रविवार का व्रत... स्वास्थ्य के लिए करते...सूर्य का ध्यान करे.. आरोग्य प्रदायक मन जाता.... व्रत ना करे तो ध्यान से भी आरोग्य मिलाता...
Listen Audio

- 19th May 08, Haridwar

Wednesday, May 21, 2008

ससुराल मे कोई तकलीफ

किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखे…उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखे..भोजन मे दाल चावल सब्जी रोटी नही खाए, दूध रोटी खा ले..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष मे जो तृतीया आती है उस को ऐसा उपवास रखे…नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नही हो सकता पूरे साल का तो केवल
  1. माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,
  2. वैशाख शुक्ल तृतीया और
  3. भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया
जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करे…नमक बिना करे….जरुर लाभ होगा…
..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वाशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों मे से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उन के साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश मे रात को हम उन का दर्शन करते है…
..शास्त्रो के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते है….. जो जानकर पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते है कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..”
ऐसा नियम है….
चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की एनी २७ पत्नियों मे से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करे….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करे… कुमकुम का तिलक ख़ुद को भी करे उत्तर दिशा मे मुख कर के …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥

Listen Audio
- 19th May 08, Haridwar

गुरुदेव के लिए शुभ संकल्प

साल मे एक दिन ऐसा आता है… महाशिवरात्रि(20th Feb' 2012) के दिन पौने १२(११.४५) से १२ तक सब साधक निश्चित कर ले एक समय ... और संकल्प करे कि , हम महा-मृत्युंजय का जप करते है इस समय पर….इस के पुण्य से कृपा सिंधु गरूदेव के चरणों मे अर्पित करते है…उन की आयु लम्बी हो और देश को , लाखो करोड़ो लोगो को उनका ज्ञान मिले ..”
..ऐसी गुरुदक्षिणा गुरुदेव के चरणों मे चढाये ..कितना अच्छा होगा…..ये गुरुदेव ने नही कहा, मैं ही कह रहा हूँ…ओर आप महाशिवरात्रि को जप करते तो आप को भी बहुत लाभ होंगे॥
-Shri Sureshanandji 19th May 08, Haridwar

Monday, May 19, 2008

गर्भवती महिलाओ के लिए

गर्भवती महिलाओ को तकलीफ है, डॉक्टर बोले गर्भ कमजोर है, तो वो abortion के चक्कर मे नही पड़ना..सुवर्ण भस्म की १/२ गोली रोज खाए...सुवर्ण-प्राश की गोली खाना..ऑपरेशन नही कराये...
प्रसूति मे प्रॉब्लम आया , कैसा भी भयंकर प्रॉब्लम बताये डॉक्टर तो भी डरना नही...ऑपरेशन नही कराये..१०/१२ मिलीग्राम देसी गाय का गोबर का रस ले, उस मे देखते हुए "नारायण नारायण" २१ बार जप कर के गर्भिणी को पिलाये..1 घंटे मे प्रसूति हो जायेगी..
नही हुआ तो वापस पिला दे १ /२ घंटे मे जरुर हो जायेगी...

- 14th May 08, Dehradoon

Friday, May 16, 2008

गुंजन-ध्यान प्रयोग

भय नाशन दुरमति हरण कलि मे हरि को नाम
निश-दिन नानक जो जपे सफल होवई सब काम
हरि हरि .....
जनम जनम भरमत फिरयो मिट्यो मनको त्रास
कहे नानक हरि भज मना निर्भय पावहि वास
हरि हरि ॐ .....
आप जब हरि बोलते तो उच्चारण करते तो बीज मन्त्र है ...जीवनी शक्ति बढ़ती है.. मानवी ओरा पाशवी अंश दूर होता है..हरी का
उच्चारण करे , आँख की पुतली हिले..रोज सुबह शाम...४० दिन मे मंगल ही मंगल होगा....
- 13th May 08, Dehradoon

किडनी की तकलीफ

किडनी की तकलीफ के लिए साटे (पुनर्नवा) की सब्जी अथवा रस ५० ग्राम रोज पिया करो ...
जिस को ज्यादा तकलीफ हो उस के मकई(भुट्टे) के कुदरती बालों का कवर ५० ग्राम मसल कर लीटर पानी मे उबले लीटर हो जाए तो वो पानी पिए..करोडो लोगो को इस से लाभ होता...
- 13th May 08, Dehradoon

वायु की तकलीफ

. गाय के दूध से कोलेस्ट्रोल नही बढ़ेगा..काली गाय का दूध वायु नाशक होता है..

. देसी आम पाचन मे अच्छा और वायुनाशक और बुढ़ापे को दूर रखता है..कलमी आम नही.

.बड़ी उमर मे वायु की तकलीफ सभी को होती है..वायु से घुटने का दर्द , डकार आदि ५२ प्रकार की वायु की बीमारियाँ होती है...इस पर एक प्राकृतिक इलाज है..
नीम के पत्ते १२ से १५ ग्राम.. कोमल नीम के पत्ते+ एक/दो कला मिर्च सुबह चबा के पानी पिए और रात को ५० ग्राम गुड + १० ग्राम देसी घी मिलाकर खाए....

- 13th May 08, Dehradoon


बच्चों को कैसे नींद से उठाये?

बच्चों को कैसे नींद से उठाये?
बच्चो को नींद से उठाने के लिए , “ए ६ बज गए , स्चूल जाना है…” ऐसे नही उठाओ या अलार्म से भी ना उठाओ….
first impression is the last impression..!! जो सुबह जागते ही बच्चा देखेगा उसी का प्रभाव उस पर पूरा दिन रहेगा….तो अपने प्यारो को इस प्रकार से जगाओ नींद मे से ..:-
जागो मोहन प्यारे….. जागो प्रभु के दुलारे!”
“….प्यारी…. लाली.. दुलारी जागो..प्यारी..” बच्ची को भगवन के स्नेह से जगाओ …उनका अंत:करण रसमय होगा…विधेयात्मक होगा..तू-तड़ाके की भाषा से नही जगाओ..
- 13th May 08, Dehradoon

घर मे झगड़े

घर मे झगड़ा हो तो कैसे मिटाए?
घर का जो मुखिया है वो रात को सोते समय पलंग के नीचे पानी का लोटा भर के रखो सुबह उस मे देखते हुए नारायण-
नारायण बोलो ओरा नहा धोकर वो जल पीपल या तुलसी को चढाओ, ये सावधानी रखे कि पानी पर किसी का पैर न पड़े ..बस घर के तमाम झगडे खत्म….. :-)
हरे हरे…
घर मे पति पत्नी ओरा बच्चे है..ओरा पति पत्नी मे ही झगड़े है…घर मे कोई मुखिया नही बड़ा नही तो क्या करे?
घर के बच्चे पिता के पलंग के नीचे पानी का लोटा रखे, सुबह लोटा लेके उस मे देखे और माँ बाप को भी बोले कि बोलो, “नारायण नारायण…घर मे झगडे ना हो!” ….तो घर के झगडे एक चुल्लू भर पानी मे खत्म…
नारायण नारायण….. किस बात का झगड़ा है? :-) ..जय हो..
Listen Audio


-- 13th May 08, Dehradoon

Tuesday, May 13, 2008

शुध्द हवा

शरीर के लिए सबसे ज्यादा शुध्द हवा की जरुरत है..गाय के गोबर का कंडा जलाओ.. एक चम्मच घी डालकर धूप करो, जरा सा गाय का घी डालकर धूप करते तो घर मे शक्तिशाली वातावरण बन जाता है......वातावरण बहुत शुध्द होता है...बाजार का घी नही डालो....
-12th April 08, Sagar(M.P.)