सुबह ११  बजे से २ बजे तक जठरा तेज होती है, २ बजे से पहले खा लें l  शाम को सूर्यास्त से पहले खा लें, नहीं तो जितनी देर से खायेंगे उतना मन्दाग्नि, गैस, बदहाजमा  होगा l फिर भी रात ८ बजे तक खा लें l   ८ के बाद खाना हो तो कम खाएं l  रात ९ बजे के बाद केवल दूध पियें और  ९.३० के बाद दूध भी कम कर दें l
Ujjan 22nd Aug. 2009
 
No comments:
Post a Comment