- हर मंगलवार को नमक बिना का भोजन करे और एक पूजा करे.....तांबे की छोटी थाली में केसर के घोल से त्रिभुज बनाओ.......लाल पुष्प आदि से पूजन करो ............बाजु में दिया जलाकर रखो और ये मंत्र जपो "ॐ मंगलाय नमःॐ ऋण हर्त्रे हमः .........ॐ भूमि सुताय नमः" ये जप १० मिनट करें और ये पूजा, बिना नमक का भोजन और पुरुषार्थ करना....कर्जा उतर जाएगा ।
- महीने में एक शिवरात्रि आती है। उस दिन शिव मंदिर में जा कर आरती करनी है और कर्जा उतारने की प्रार्थना करनी है । Listen Audio
- Sureshananji - Bhivani 23rd June 2010
Tips for an all round Success in Life from His Holiness Saint Shri Asharamji Bapu.
Search This Blog
Wednesday, June 30, 2010
कर्जे से मुक्ति के लिए
Friday, June 25, 2010
घुटनों का दर्द
नागरमोथा को पीस लो और सौंठ को पीस लो । १-१ चम्मच शहद के साथ मिलाकर लो । अब गर्मी के दिन थोड़े हठ जायें, सर्दी के दिनों में आराम हो जायेगा ।
Bhivani 22nd June 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
Thursday, June 24, 2010
अनिद्रा
अनिद्रा के चार कारण हैं -
(2) गाय का घी सिर व पैरों के तलवों पर मलें ।
(3) भैंस के दूध से बनी लस्सी दोपहर को पियें ।थोड़ी शक्कर डाल के ... पर जोड़ो का दर्द हो, तो लस्सी में खटास होगी तो तकलीफ़ करेगी ... वे लोग न लें ।
Listen Audio
(4) "शुद्धे शुद्धे महायोगिनी महानिद्रे स्वाहा" इस मंत्र का जप सोते समय प्रेम पूर्वक करें।
Listen Audio
- कफ की कमी
- दूसरे का हक छीनना
- व्यर्थ की चिंता
- कुछ रोगों के कारण
(2) गाय का घी सिर व पैरों के तलवों पर मलें ।
(3) भैंस के दूध से बनी लस्सी दोपहर को पियें ।थोड़ी शक्कर डाल के ... पर जोड़ो का दर्द हो, तो लस्सी में खटास होगी तो तकलीफ़ करेगी ... वे लोग न लें ।
Listen Audio
(4) "शुद्धे शुद्धे महायोगिनी महानिद्रे स्वाहा" इस मंत्र का जप सोते समय प्रेम पूर्वक करें।
Listen Audio
Hissar 21st June 2010
Labels:
Audio,
स्वाश्थ्य(Health)
आँखों से पानी आना
आँखों से पानी आता हो तो सूखे धनिये का काड़ा २-२ बूंद आँखों में डाल लीजिये, आँखों से पानी आना बंद हो जायेगा ।
Hissar 21st June 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
नकसीर
जिसको नकसीर निकलती है, तो उसके लिए पुदीना, हरा धनिया पीस के माथे पे लेप करें और रात को आंवला, धनिया का चूर्ण भिगो के रखें और सुबह पियें, ठीक हो जायेगा । तुलसी या हरा धनिया की २ बूंद रस नाक में डाल दो, नकसीर ठीक हो जाएगी । तरबूज, ठंडी लस्सी, आंवला-मिश्री का घोल पियें ।
Hissar 21st June 2010
हरा धनिये का रस २-२ बूंद नाक में डालें अथवा १ मटर से कम कपूर घिस के धनिये के रस में मिलाकर नाक में डालें । पुरानी नकसीर हो तो धनिये का रस माथे पर भी लगायें ।
पुरानी नकसीर
Labels:
Audio,
स्वाश्थ्य(Health)
Tuesday, June 22, 2010
एड़ी का दर्द
कई लोगों को ४० साल की उम्र के बाद पैर की एड़ी में दर्द होता है, बोले हड्डी बढ गयी है । उन्हें पाद्पश्चिमोत्तानासन करना चाहिये ।
Rohtak 20th June 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
apendix
जिनको apendix है, वो थोड़ा हरड फांक कर ऊपर से पानी पी लें और घूमा करें और पाद्पश्चिमोत्तानासन करें ।
Apendix के लिए operation की जरुरत नहीं है...हरड रसायन ..२-२ गोलियाँ रोज लें .. Appendix ठीक हो जायेगा |
Listen AudioRohtak 20th June 2010
Labels:
Audio,
स्वाश्थ्य(Health)
कमज़ोर आंतें
जिनकी आंतें कमज़ोर हों, वो खाली पेट ज़रा सा घी ले लिया करें ।
Rohtak 20th June 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
जब असमंजस में पड़ जायें तो....
कई बार हम असमंजस में पड़ जाते हैं, जैसे एक बार रघु राजा असमंजस में पड़ गए थे कि ब्राह्मण को बचाता हूँ तो राक्षस मर जायेगा और राक्षस को बचाता हूँ तो ब्राह्मण मर जायेगा । तो उन्होंने भगवान नारायण का इस प्रकार सुमिरन किया "पातु माम भगवान विष्णु हरि नाम सत ....पातु मन भगवान विष्णु हरि नाम सत" और भगवान विष्णु ने राक्षस को मुक्ति प्रदान कर रघु राजा की दुविधा का समाधान किया था ।
Rohtak 20th June 2010
Labels:
मंत्र(Mantra).,
साधना(Meditation)
Wednesday, June 16, 2010
बुखार में
बुखार में दूध पीना, सांप के ज़हर के बराबर है । बुखार में दूध, घी और भारी खुराक ना खाएं ।
Haridwar 8th June 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
Thursday, June 3, 2010
बेल का पाउडर
बेल फल पानी में ३ दिन डुबा दो । १ दिन कड़ाके की धूप खिलाओ .......बाद में सूखा दो और पाउडर बना दो । १ चम्मच भर के पाउडर मुंह में रख लो......पिघल जायेगा । पित्त है तो ऊपर से दूध पी लो, वायु है तो ऊपर से गुनगुना पानी पी लो और कफ है तो नमक मिलाकर खाओ । ये प्रयोग गोरखनाथजी का है ।
विशेष सावधानी : जिन्हें दीक्षा लिए हुए १ साल से ज्यादा हो गया हो .....भजन किया हो, वही ये प्रयोग कर सकते हैं ।
विशेष सावधानी : जिन्हें दीक्षा लिए हुए १ साल से ज्यादा हो गया हो .....भजन किया हो, वही ये प्रयोग कर सकते हैं ।
Haridwar 29th May 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
पानी कैसे और कितना पियें
एक दिन में २ से २.२५ लीटर पानी पर्याप्त है । उससे कम पियेंगे तो भी सेहत ख़राब होती है और अधिक पीने पर लीवर और किडनी में जोर पड़ता है । फैट बद जाती है । भोजन के पहले पानी पीने पर कमज़ोर होते हैं ...जठरा मंद हो जाती है । भोजन के बीच १ गिलास गुनगुना पानी पियें तो सेहत अच्छी रहती हैं । १/२ पेट भोजन से, १/४ पेट पानी से और १/४ पेट खाली रखना चाहिए । पूरे दिन में ५०० ग्राम भोजन पर्याप्त होता है ।
Haridwar 29th May 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
बच्चों के लिए उपयोगी कटहल
बच्चों के विकास के लिए कटहल (पका हुआ) बड़ा लाभकारी है । कटहल की सब्जी व कटहल के बीज, बादाम जितनी ताकत रखते हैं । इससे बच्चों की हड्डियाँ बदती हैं , कद बदता है और बच्चे स्वस्थ होते हैं ।
Haridwar 29th May 2010
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
Tuesday, June 1, 2010
शौचालय में नमक
घर में नमक खुला रखने से दरिद्रता आती है । लेकिन अपने शौचालय में नमक (खड़े नमक की डली) रखना चाहिए, इससे ऋण आयान बनते हैं । इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है । नमक की डली पिघल जाए तो बदल देना चाहिए ।
Ahmadabad 25th May 2010
Labels:
पारिवारिक(Family),
स्वाश्थ्य(Health)
सुखपूर्वक प्रसव
सुखपूर्वक प्रसवकारक मंत्र
पहला उपाय
"एं ह्रीं भगवति भगमालिनि चल चल भ्रामय भ्रामय पुष्पं विकासय विकासय स्वाहा "
इस मंत्र द्वारा अभिमंत्रित दूध गर्भिणी स्त्री को पिलायें तो सुखपूर्वक प्रसव होगा
दूसरा उपाय
गर्भिणी स्त्री स्वयं प्रसव के समय 'जम्भला-जम्भला' जप करे
Listen Audio
तीसरा उपाय
देशी गाय के गोबर का १२ से १५ मि.ली. रस 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का २१ बार जप करके पीने से भी प्रसव-बाधाएँ दूर होंगी और बिना ऑपरेशन के प्रसव होगा
Listen Audio
प्रसुति के समय अमंगल की आशंका हो तो निम्न मंत्र का जप करें :
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोSस्तुते
(दुर्गासप्तशती)
-पूज्य बापूजी
पहला उपाय
"एं ह्रीं भगवति भगमालिनि चल चल भ्रामय भ्रामय पुष्पं विकासय विकासय स्वाहा "
इस मंत्र द्वारा अभिमंत्रित दूध गर्भिणी स्त्री को पिलायें तो सुखपूर्वक प्रसव होगा
दूसरा उपाय
गर्भिणी स्त्री स्वयं प्रसव के समय 'जम्भला-जम्भला' जप करे
Listen Audio
तीसरा उपाय
देशी गाय के गोबर का १२ से १५ मि.ली. रस 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का २१ बार जप करके पीने से भी प्रसव-बाधाएँ दूर होंगी और बिना ऑपरेशन के प्रसव होगा
Listen Audio
प्रसुति के समय अमंगल की आशंका हो तो निम्न मंत्र का जप करें :
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोSस्तुते
(दुर्गासप्तशती)
-पूज्य बापूजी
Labels:
Audio,
जन्म (Birth),
मंत्र(Mantra).,
स्वाश्थ्य(Health)
Subscribe to:
Posts (Atom)