मधुमेह (Diabetes) के रोगियों के लिए
विशेष तौर पर तैयार किये गये इस च्यवनप्राश के सेवन से मधुमेह से उत्पन्न दुर्वलता
दूर होती है | मधुमेह के कारण हड्डियाँ, आँखे, बाल व दाँत कमजोर होने लगते हैं |
इसके सेवन से उन्हें मजबूत बनाये रखने में मदद मिलती हैं | यह मांसपेशियों को बल
प्रदान करता हैं | मधुमेह के कारण होनेवाले ओज, बल व आयु के ह्रास को रोकने में
मदद कर दीर्घायु, चिरयौवन, यादशक्ति तथा प्रतिभाशक्ति प्रदान करता है |
प्राप्ति स्थान : सभी
संत श्री अशारामजी आश्रम व समितियों के सेवाकेंद्र पर उपलब्ध |
स्त्रोत - लोककल्याण सेतु – फरवरी २०१६ से
No comments:
Post a Comment