Haridwar 29th March’10
Tips for an all round Success in Life from His Holiness Saint Shri Asharamji Bapu.
Search This Blog
Wednesday, March 31, 2010
घमोरियां
जिनको पीठ के पीछे दाने निकलते हैं (घमोरियां), वो १० ग्राम नीम के पत्ते, ५-१० ग्राम मिश्री और हो सके तो एकाध आंवला घोट के पी लो । १-२ दिन में खुजली शांत हो जाएगी।
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
Saturday, March 27, 2010
दस्त में
- दस्त अगर २-५ हों तो कोई नहीं, अगर ज्यादा हो तो खिचड़ी में थोड़ा घी डाल कर खा लो तो दस्त ठीक हो जाते हैंअथवा तो बादाम या काजू चबा लें ।
- तुलसी के पत्तों का रस, एक नींबू का रस व शहद -एक ग्लास गुनगुने पानी में डालकर पीने से भी दस्त में आराम होता है ।
Haridwar 26th March’10
Labels:
स्वाश्थ्य(Health)
Friday, March 26, 2010
स्नान के समय
स्नान के समय अगर "ॐ ह्रीं गंगाए, ॐ ह्रीं स्वाहा" इस मंत्र का जप करते हैं तो कुम्भ स्नान का फल मिलता है ।
सुरेशानंदजी
सरल घरेलू चिकित्सा
- छोटे बच्चों के पेट में दर्द होने पर पिसी हुई हींग गर्म पानी में मिलाकर नाभि पर लगायें ।
- यदि बच्चे के पैर में काँटा चुभ गया हो और नहीं निकल रहा हो तो गुड़ गर्म करके उक्त स्थान पर लगायें ।
- प्रतिदिन सुबह-शाम आँखों में पिसी सरसों का तेल उंगली से लगायें । इससे आँखें निरोग रहेंगी , मोतियाबिंद नहीं होगा और दृष्टि साफ़ रहेगी ।
- मोतियाबिंद में छोटी मक्खी का असली शहद और देसी हरे आंवलों का रस बराबर-बराबर मिलाकर एक साफ़ शीशी में रख लें और सुबह-शाम आँख में नियमित रूप से डालें ।
Lok Kalyan Setu - 15 March’10
Subscribe to:
Posts (Atom)