Search This Blog

Wednesday, January 6, 2010

ग्रहण के समय निर्देश

चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण एक ही महीने में होते रहते हैं .... अगर चंद्रग्रहण पहले हो और सूर्यग्रहण बाद में होता है तो समझ लेना शारीरिक बल और बौद्धिक बल के बीच कलह बदने वाला है ... श्रमिक और बुद्धिजीवियों में कलह बढेगी .... ब्राह्मण और क्षत्रिय (बुद्धिमान और साहसी) के बीच झगडा होगा l अगर सूर्यग्रहण पहले हो और चंद्रग्रहण बाद में होता है तो समझ लेना कि सम्पदा बढेगी l

चंद्रग्रहण के समय किया हुआ जप लाख गुना फलदायी होता है और सूर्यग्रहण के समय किया हुआ जप १० लाख गुना फलदायी होता है l


करने योग्य :-

1. ग्रहण के समय भगवान का चिंतन, जप, ध्यान करने पर उसका लाख गुना फल मिलता है ,सूर्य ग्रहण के समय हज़ार काम छोड़ कर मौन और जप करिए l

2. सूर्य ग्रहण लगने के पहले खान - पान ऐसा करिए कि आपको बाथरूम में ना जाना पड़े l

3. भगवान सूर्य का भ्रूमध्य में ध्यान करने से बच्चे बुद्धिमान बनेंगे l

ना करने योग्य :-

1. ग्रहण के समय सोने से रोग बड़ते हैं l

2. ग्रहण के समय सम्भोग करने से सूअर की योनि मिलती है l

3. ग्रहण के समय मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए, दरिद्रता आती है l

4. ग्रहण के समय धोखाधड़ी और ठगाई करने से सर्पयोनी मिलती है l

5. ग्रहण के समय शौच नहीं जाना चाहिए, वर्ना पेट में कृमि होने लगते हैं l

6. ग्रहण के समय जीव-जंतु या किसी की हत्या हो जाय तो नारकीय योनि में जाना पड़ता है l

7. ग्रहण के समय भोजन मालिश करने वाले को कुष्ट रोग हो जाता है l

8. ग्रहण के समय पत्ते, तिनके, लकड़ी, फूल आदि नहीं तोड़ने चाहिए l

9. स्कन्द पुराण के अनुसार ग्रहण के समय दूसरे का अन्न खाने से १२ साल का किया हुआ जप, तप, दान स्वाहा हो जाता है l

10. ग्रहण के समय अपने घर की चीज़ों में कुश, तुलसी के पत्ते अथवा तिल डाल देने चाहिए l

11. सूर्य ग्रहण के समय रुद्राक्ष की माला धारण करने से पाप नाश हो जाते हैं l

12. सूर्य ग्रहण के समय दीक्षा अथवा दीक्षा लिए हुए मंत्र का जप करने से सिद्धि हो जाती है l

Ujjain 14th Jan. 2010


Video





Guidelines on Eclipse

Dos :-
  1. If you observe Maun (silence) during an eclipse, perform Japa (chant) & Dhyan (meditation), then, it will be 1,00,000 times more fruitful than a normal day. So, one should set aside thousands of other chores during an eclipse & perform Japa (chant) and observe Maun (silence).
  2. Before an eclipse, eat or drink in such a way that you do not need to go to the washroom frequently.
  3. Meditating on the Sun God in the bhrikuti (space between the eyebrows), children will become intelligent.


  1. Don’ts :-


    1. Sleeping is strictly prohibited during eclipse . Any one who sleeps during the eclipse will surely catch any disease.
    2. Urination during eclipse will bring poverty to you. Be aware of this.
    3. If one goes to the lavatory during an eclipse, it will lead to ‘krimi rog’ (worms) in stomach.
    4. Sexual activity during eclipse is prohibited as it will lead to birth in pig's body in next life. This is for sure.
    5.Cheating, looting during time of eclipse will lead to birth in snake's body in next life.
    6. At the time of eclipse if insect, animal or anyone is killed then he/she has to wander in hell.
    7. At the time of eclipse, taking food or doing massage will give the disease of leprosy



Eclipse :- 20th May' 2012

No comments: