Search This Blog

Tuesday, January 19, 2010

मंगलमय पुण्यदायी तिथियाँ

मंगलवार चतुर्थी- अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ...जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...
- बिना नमक का भोजन करें
-
मंगल देव का मानसिक अहवान करो...
-
चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें
कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा l

मंगलवार की चतुर्थी (10th Apr'12, 24th Apr'12, 8th May'12, 21st Aug'12, 4th Sep'12, 18th Sep,12)

कर्जे से मुक्ति पाना हो तो:
फालतू खर्चा और क्रेडित कार्ड से जान छुडाओ ..भारी ब्याज से जान छुडाओ, जो भारी ब्याज लेते हैं ..उनको बोलो की ब्याज रोक दो ..रकम देंगे पक्की बात है...कुछ अपना पुरुषार्थ करो ..कुछ व्यावहारिक कला कौशल करो...

कर्जे से डूबे हुए लोग फयदा उठाओ

28 जनवरी 2012 : वसंत पंचमी : सरस्वती माँ का अविर्भाव दिवस है , विद्याप्रेमी सारस्वत्य मंत्र का जप , सरस्वती जी का ध्यान , सूर्य नारायण का ध्यान , आदि से फायदा उठायें l
२१ जनवरी २०१० : दरिद्रता हरण करने वाली षष्ठी है , भविष्य पुराण में इसकी महिमा लिखी है , पके चावल दूध , घी और शक्कर गरीब को, गाय को , ब्राह्मण को दान करे , दरिद्रता दूर करने के लिए २१ जन्म दारिद्र्य निवृत्ति दिवस है l
२२ जनवरी २०१० : रथ सप्तमी , सूर्यदेव के निमित स्नान , दान ,होम , पूजन , सत्कर्म करे तो १००० गुना फल मिलता है l


17th Jan'10, Ujjain

No comments: