२)
१०० ग्राम सरसों के तेल में
५ ग्राम कपूर डालें और शीशी को बंद करके धूप में रख दें | तेल में कपूर अच्छी तरह
से घुलने पर इसका उपयोग कर सकते हैं |
इसकी मालिश से वातविकार तथा नसों, पीठ, कमर, कूल्हे व मांसपेशियों के दर्द आदि में
लाभ होता है | माताएँ छाती पर यह तेल न लगायें, इससे दूध आना बंद हो जाता है |
स्त्रोत
– ऋषिप्रसाद – जून २०१६ से
No comments:
Post a Comment