Search This Blog

Sunday, August 14, 2016

अष्टावक्र गीता

मनुष्य-जीवन का मुख्य उद्देश्य है आत्मसाक्षात्कार अर्थात अपने वास्तविक स्वरूप आत्मा-परमात्मा को जान लेना | इसके लिए जिज्ञासु व तत्पर साधकों को ब्रह्मस्वभाव में स्थित हों अनिवार्य है | इसी ब्रह्मस्वभाव का सत्य महामुनि अष्टावक्रजी महाराज ने राजा जनक को सुनाया-समझाया, जो ‘अष्टावक्र गीता’ के नाम से प्रसिद्ध है | यह ग्रंथ योगवासिष्ठ महारामायण, अवधूत गीता आदि वेदान्त ग्रंथों की श्रुंखला में आता है | इसे ‘अष्टावक्र संहिता’ भी कहा जाता है |

अष्टावक्र गीता का ज्ञान सनातन संस्कृति की ऐसी अनमोल धरोहर है जो जीवन का सत्य, जो कि परमानन्दस्वरुप है, शांतस्वरूप है, वह मानवमात्र को उसीके पास ... नहीं - नहीं, वह स्वयं है यह बता देती हैं | ऐसे संस्कार हर उम्र के, हर मत-पन्थ के, जाति-धर्म के मनुष्य का परम हित करनेवाले हैं | य बचपन में या गर्भावस्था में मिलें तो और भी सरलता से आत्मसात होकर कल्याण करेंगे | अत: गर्भिणी स्त्रियों को, माताओं – बहनों को इसके श्लोकों का अथवा इसीके भावानुवादस्वरूप बनी आश्रम की पुस्तिका ‘श्री ब्रह्मरामायण’ का पठन , चिंतन, श्रवण एवं गायन करते रहना चाहिए |


स्त्रोत : ऋषिप्रसाद – अगस्त २०१६ से 

No comments: