१] सूखी खाँसी :
तवे पर भुने हुए अलसी के बीजों का आधा चम्मच चूर्ण शहद में मिला के चाटने से लाभ
होता है |
२] कफवाली खाँसी : त्रिफला (हरड, बहेड़ा व आँवला), त्रिकुट (सोंठ, काली
मिर्च व पीपर) समभाग ले के पीस लें | १ ग्राम चूर्ण को शहद मिला के चाटने से फायदा
होता है |
३] सर्दी-जुकाम : एक गिलास गुनगुना पानी ऐसे पियो जैसे चाय या दूध पीते
हैं, २-४ दिन में सर्दी-जुकाम गायब ! हो सके तो उसमें थोडा संतकृपा चूर्ण डालें,
चमत्कारिक फायदा होगा |
४] गर्मी के कारण होनेवाला सिरदर्द : जौ का आटा पानी में घोल के ललाट
पर लगाने से आराम मिलता है |
लाभकारी औषधियाँ
v खाँसी में : कफ सिरप, अडूसा अर्क, सितोपलादि चूर्ण |
v सर्दी-जुकाम में : अडूसा अर्क, तुलसी अर्क, अमृत द्रव, योगी
आयु तेल, संतकृपा चूर्ण |
लोककल्याण सेतु – मार्च
२०१८से
No comments:
Post a Comment