Search This Blog

Monday, October 15, 2018

सुख-समृद्धि के लिए


दीपावली पर घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर तथा अन्य स्थानों पर ‘शुभ-लाभ’ लिखा जाता है और स्वस्तिक का चिन्ह बनाया जाता है | इससे शुभ पक्ष का आगमन शुरू हो जाता है और हमारे जीवन से जुड़ें अशुभ पक्षों का खात्मा शुरू हो जाता है | हल्दी, चंदन, सिंदूर या कुमकुम से ‘शुभ’ और ‘लाभ’ लिखने से महालक्ष्मीसहित श्रीगणेश भी प्रसन्न होते है | स्वस्तिक को मंगल भावना एवं सुख-सौभाग्य का द्योतक माना जाता है एवं वैज्ञानिक दृष्टि से यह प्रचंड सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत है | वास्तुशास्त्र के अनुसार भवन के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाकर ‘शुभ-लाभ’ लिखने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है |

लोककल्याणसेतु – अक्टूबर २०१८ से

No comments: