कफ - खाँसीवाला बुखार : काली
मिर्च के ३ ग्राम चूर्ण और अदरक के ५ मि.ली. रस को १० ग्राम शहद में मिलाकर दिन
में २ – ३ बार चाटने से कफ – खाँसीवाले बुखार में आराम मिलता है |
कफ व खाँसी : कफ जम जाने से साँस
लेने में तकलीफ हो तो आधा कप गुनगुने पानी में १५ – २० मि.ली. गोमूत्र ( ७ बार कपडछन
करके) अथवा ५ से १० मि.ली. गोमूत्र अर्क तथा २ – ४ चुटकी हल्दी मिलाकर सुबह खाली
पेट पियें |
·
उबले
पानी में हल्दी, अजवायन, भीमसेनी कपूर को अथवा केवल अमृत द्रव को डालकर सूँघे |
·
सरसों
के तेल में २ कली लहसुन डालकर गरम करें | हल्का गर्म रहने पर छाती पर मालिश करें |
इससे छाती में जमा हुआ कफ बाहर निकलने में मदद मिलती है |
कब्ज : २० ग्राम ग्वारपाठे में २
से ४ चुटकी काला नमक मिलाकर सुबह – शाम खाली पेट लें अथवा घृतकुमारी रस (Aloe Vera Juice) का सेवन करें |
ऋषिप्रसाद – अगस्त
२०२१ से
No comments:
Post a Comment