Search This Blog

Monday, May 24, 2010

माइक्रोवेव ओवन के नुकसान

ओवन का गर्म भोजन / पानी नहीं लेना चाहिए । इससे बहुत नुकसान होते हैं ।

इससे बने भोजन के घटकों में विकृति पैदा होती रहती है तथा भोजन में कैंसर पैदा करने वाले कण पैदा हो जाते हैं। उस भोजन को खाये बिना भी मात्र उसके सम्पर्क में आने से भी शरीर पर कुप्रभाव पड़ता है। इन उपकरणों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले जीव-जंतु तथा पेड़-पौधों की जीवनशक्ति का ह्रास होता है।

माइक्रोवेव ओवन से बने हुए भोजन का उपयोग करने वाले को होने वाली हानियाँ-

· यादशक्ति की कमी।

· एकाग्रता में कमी।

· भावनात्मक अस्थिरता।

· बुद्धि की हानि होने की सम्भावना रहती है।

· जलीय कणों में उछाल पैदा करके माइक्रोवेव शरीर के सिर से लेकर पैर के नाखूनों तक की सभी कोशिकाओं के जलीय वितरण में विकृति पैदा कर देती है, जिससे शरीर के सभी अंगों तथा तंत्रों में विकृति पैदा होती है।


Listen Audio

ऋषि प्रसाद, सितम्बर 2010





No comments: