Tips for an all round Success in Life from His Holiness Saint Shri Asharamji Bapu.
Search This Blog
Tuesday, September 28, 2010
बारिश की सर्दी मिटाने के लिए
Monday, September 27, 2010
नौ महत्त्वपूर्ण बातें
- अपनी आयु किसी को नहीं बतानी चाहिये ।
- अपना धन गोपनीय रखना चाहिये ।
- घर का रहस्य गोपनीय रखना चाहिये ।
- गुरुमंत्र गोपनीय रखना चाहिये ।
- पति-पत्नी का संसार व्यवहार गोपनीय रखना चाहिये ।
- औषधि क्या खाते है, वो गोपनीय रखना चाहिये ।
- साधन-भजन गोपनीय रखना चाहिये ।
- दान गोपनीय रखना चाहिये ।
- अपना अपमान गोपनीय रखना चाहिये ।
- ऋण लेने की बात - "मैं इस बैंक से ऋण लूँगा" आदि ।
- ऋण चुकाने की बात - "मुझे इस व्यक्ति का इतना ऋण चुकाना है ", इससे विश्वसनीयता बढ़ती है ।
- दान की वास्तु सबको बतानी चाहिये , नहीं तो चोरी मानी जाती है ।
- विक्रय की वास्तु - "मुझे ये वस्तु इतने मूल्य में बेचनी है", क्या पता कोई ज्यादा मूल्य देने वाला मिल जाए।
- कन्यादान - "मुझे अपनी कन्या का विवाह इस व्यक्ति से करना है" क्या पता अगर कन्या का अमंगल छुपा है तो प्रकट हो जायेगा ।
- अध्धयन - "मैं इतना पड़ा हूँ" । इससे लोगों का विश्वास और अपनी सरलता बनी रहेगी ।
- वृशोत्सर्ग
- एकांत में किया हुआ पाप ।
- अनिन्दनीय शुभ कर्म ।
निम्न व्यक्तियों का विरोध ना करें -
- रसोई बनाने वाला ।
- शस्त्रधारी से अकेले में विरोध ना करें । "ज्ञानी के हम गुरु है, मुरख के हम दास । उसने दिखाई छड़ी तो हमने जोड़े हाथ ॥"
- आपके जीवन के गुप्त रहस्य जानने वाले ।
- अपने बड़े अधिकारी/स्वामी ।
- मुर्ख व्यक्ति ।
- सत्तावान
- धनवान
- वैद्य
- कवि/भाट
भोजन-पात्र विवेक
Utensil recommendations
- During meals, the utensils for eating and drinking must be separate from one another.- Bronze utensils help improve intellect, taste and enhance appetite. People characteristic of high body heat and suffering from blood, skin liver and heart disorders will stand to gain health by having meals in bronze utensils. It regulates bile and purifies blood.
- It has been mentioned in "Skanda Purana" that taking meals on Palash leaves or utensils made from the same during Chaturmaas offers virtues equivalent to maintaining vows of Chandraayan and Ekadashi. Further to this, every meal taken on Palash leaves are virtuous equivalent to the Triratra vow and is known to indemnify even the gravest sins. Meals taken on Banyan leaves is also considered quite virtuous.
- Banana, Palash or Banyan leaves are considered to generate appetite, alleviates poisonous elements in body and enhances digestive power. Hence, use of them are considered very beneficial.
- Preparing vegetables in iron utensils or making chapati on iron pans is very beneficial as it enhances blood growth n body by enhancing iron content. But, one must never take meals in iron cutlery as it destroys intellect. However, steel utensils are not to be treated as detrimental in this respect. Drinking from silverware is considered healthy but avoid taking sour drinks like buttermilk, etc. Brass utensils must be coated with tin before usage.
- Never use aluminium utensils. As per scientific research, aluminium reacts with outside air to form aluminium oxide, which end up forming an oxide layer on top of it. This can cause severe damage to digestive system, brain and heart. It can even lead to mouth ulcers, stomach ulcers, appendicitis, kidney stones, heart ailments, weak vision, migraine, joint aches, cold, fever, weakness in decision making, depression, headaches, diarrhoea, etc. Those who utilise aluminium cookers are warned of its grave consequences.
- Use of plastic plates and spoons, paper plates, thermocol plates, silver foils, polythene bags, etc. are highly detrimental to health.
- Utensils for drinking water have been elaborated in "Bhavprakash" scriptures that one should use copper, alum or glass-ware. Copper and earthen pots are considered pure and known to have cooling effect. One must never drink from broken pots or by using your palms.
मोबाइल फ़ोन कैसे उपयोग करें
Saturday, September 25, 2010
घर के झगड़े
दिवाली के दिनों में
Tuesday, September 21, 2010
दिमागी कमजोरी, यादशक्ति, सिरदर्द के लिए
Thursday, September 16, 2010
दुकान में उन्नति
१६ सितम्बर अम्बाला श्री सुरेशानंदजी
Wednesday, September 15, 2010
लक्ष्मी प्रप्ति व्रत !
1) महालक्ष्मी का पूजन करे.
2)रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देना कच्चे दूध(थोडासा) से फिर पानी से.. .
3)महालक्ष्मी का मन्त्र जप करना.
ॐ श्रीं नमः
ॐ विष्णु प्रियाय नमः
ॐ महा लक्ष्मै नमः
इन में से कोई भी एक जप करे..
Sunday, September 12, 2010
संतान के सुख के लिए |
भगवन श्री कृष्ण से अपने बेटे के लिए जीवन दान माँगा था|
१ अक्टूबर को माताएं बिना नमक मिर्च का भोजन करें और भगवान और गुरु से
प्रार्थना करें कि मेरा बेटा-मेरी बेटीको "तू सफलता देना, सिद्धि देना| वे दीर्घायु
हो , मेरी बेटी को अच्छा घर और वर देना|" |
इस प्रकार माता प्रार्थना करें और
चन्द्रमा को अर्घ्य दें तो बच्चे को सफलता कदम कदम पर मिलेगी
अगर किसी को संतान नहीं हो तो उन्हें संतान की प्राप्ति होगी|
Wednesday, September 8, 2010
भिन्न-भिन्न दिशाओं से आने वाली हवा का स्वास्थ्य पर प्रभाव
पूर्व दिशा की हवाः भारी, गर्म, स्निग्ध, दाहकारक, रक्त तथा पित्त को दूषित करने वाली होती है। परिश्रमी, कफ के रोगों से पीड़ित तथा कृश व दुर्बल लोगों के लिए हितकर है। यह हवा चर्मरोग, बवासीर, कृमिरोग, मधुमेह, आमवात, संधिवात इत्यादि को बढ़ाती है।
दक्षिण दिशा की हवाः खाद्य पदार्थों में मधुरता बढ़ाती है। पित्त व रक्त के विकारों में लाभप्रद है। वीर्यवान, बलप्रद व आँखों के लिए हितकर है।
पश्चिम दिशा की हवाः तीक्ष्ण, शोषक व हलकी होती है। यह कफ, पित्त, चर्बी एवं बल को घटाती है व वायु की वृद्धि करती है।
उत्तर दिशा की हवाः शीत, स्निग्ध, दोषों को अत्यन्त कुपित करने वाली, स्निग्धकारक व शरीर में लचीलापन लाने वाली है। स्वस्थ मनुष्य के लिए लाभप्रद व मधुर है।
अग्नि कोण की हवा दाहकारक एवं रूक्ष है। नैऋत्य कोण की हवा रूक्ष है परंतु जलन पैदा नहीं करती। वायव्य कोण की हवा कटु और ईशान कोण की हवा तिक्त है।
ब्राह्म मुहूर्त (सूर्योदय से सवा दो घंटे पूर्व से लेकर सूर्योदय तक का समय) में सभी दिशाओं की हवा सब प्रकार के दोषों से रहित होती है। अतः इस वेला में वायुसेवन बहुत ही हितकर होता है।
खस, मोर के पंखों तथा बेंत के पंखों की हवा स्निग्ध एवं हृदय को आनन्द देने वाली होती है।
जो लोग अन्य किसी भी प्रकार की कोई कसरत नहीं कर सकते, उनके लिए टहलने की कसरत बहुत जरूरी है। इससे सिर से लेकर पैरों तक की करीब 200 मांसपेशियों की स्वाभाविक ही हलकी-हलकी कसरत हो जाती है। टहलते समय हृदय की धड़कन की गति 1 मिनट में 72 बार से बढ़कर 82 बार हो जाती है और श्वास भी तेजी से चलने लगता है, जिससे अधिक आक्सीजन रक्त में पहुँचकर उसे साफ करता है।
ऋषि प्रसाद, अगस्त 2010