आँवला
पाउडर -
बल, आयु – आरोग्य व वीर्य वर्धक
इसके
नियमित सेवन से शरीर की कार्यप्रणालीयाँ उत्तम ढंग से कार्य करती हैं, जिससे शरीर
पुष्ट व बलवान बनता हैं | यह यौवन को स्थिर रखनेवाली, वीर्यवर्धक, नेत्रों के लिए
हितकर, स्मृति-बुद्धिवर्धक, त्वचा के रंग में निखार लानेवाली, हड्डियों, दाँतों व बालों
कों मजबूत बनानेवाली, रोगप्रतिकारक शक्ति बढानेवाली महत्त्वपूर्ण औषधि है |यह भूख
न लगना, अरुचि, कब्ज, खून की कमी, स्वप्नदोष तथा वीर्य – संबंधी रोगों में लाभप्रद
है |
शंखपुष्पी
सिरप
यह
सिरप चक्कर आना, थकावट अनुभव करना, मानसिक तनाव, सहनशक्ति का अभाव, चिड़चिड़ापन,
नींद की कमी, मन की अशांति तथा उच्च रक्तचाप आदि रोगों में लाभप्रद है | यह स्मरणशक्ति
बढाने हेतु एक दिव्य औषधि है |
स्मृतिवर्धक
चूर्ण
इस
चूर्ण को गाय के घी के साथ एक – एक चम्मच सुबह – शाम नियमित रूप से लेने से स्मरणशक्ति
तथा धारणाशक्ति का अत्यधिक विकास होता है | यह मिर्गी, नींद की कमी, चिड़चिड़ापन,
उच्च रक्तचाप, चक्कर आना, मानसिक तनाव व थकावट में लाभकारी है |
सेब
पेय
उत्तम
सेवफलों का चयन करके आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए पोषण और स्वाद से भरपूर मिश्रण |
कहा गया है : ‘प्रतिदिन एक सेवफल खाओ और डॉक्टर को दूर ही रखो |’ सेवफल का बना –
बनाया यह पेय आपको उत्तम स्वास्थ्य- लाभ सहज में प्रदान करेगा |
( सभी
संत श्री आशारामजी आश्रम व समितियों के सेवाकेंद्र पर उपलब्ध )
स्त्रोत
– लोककल्याण सेतु – अप्रैल २०१६ से
No comments:
Post a Comment