Search This Blog

Sunday, February 4, 2018

परीक्षा के दिनों में ....

१] पढ़ाई करते समय हर २-३ घंटे में  ५-१०मिनट मस्तिष्क को आराम दें | इस दौरान थोड़ा भगवन्नाम – उच्चारण करें, कीर्तन गुनगुनायें और शांत, एकाग्र हो जायें |

२] ५-६ घंटे बैठक होने पर थोड़ा कूदें –फाँदें, खुली हवा में टहलें अथवा कोई शारीरिक कार्य करें | इससे मानसिक थकान दूर होगी और मन नये उत्साह से पढ़ने में लगेगा |

३] सुबह उठने के बाद अपने शरीर को खींचते हैं तो आलस्य दूर होता है और जीवनी शक्ति का प्रवाह पुरे शरीर में फैलता है | यह प्रयोग कर दिन में भी बीच-बीच में लाभ उठायें |

४] थकान दूर कर ताजगी पाने के लिए उपयोगी कपूर का प्रयोग करें |

परीक्षा के अलावा के दिनों में भी इन कुंजियों का लाभ ले सकते हैं |


ऋषिप्रसाद – फरवरी-२०१८ से 

No comments: