क्या करें
·
सूर्योदय
से पूर्व का स्नान स्वास्थ्य व सात्त्विकता वर्धक होता है अत: सूर्योदय से पहले
स्नान करना उत्तम है |
·
सामान्य
ठंडे पानी से स्नान करना हितकारी है | इससे शरीर की गर्मी, पित्तदोष, झुरियाँ आदि
में भी फायदा होता है |
·
सप्तधान्य
उबटन से स्नान पापनाशक और बुद्धिवर्धक है, साथ ही सात्विकता, प्रसन्नता, निरोगता
प्रदान करनेवाला है |
क्या न करें
·
गर्म
पानी से स्नान करना पड़े तो सिर के ऊपर से न डालें | इससे शारीरिक शक्ति कम होती है
तथा मस्तिष्क के ज्ञानतंतुओं, आँखों एवं बालों को हानि होती है |
·
दौड़कर,
धूप में से आने के तुरंत बाद, भोजन के तुरंत पहले तथा बाद में स्नान नहीं करना
चाहिए |
·
बुखार,
दस्त, अजीर्ण होने पर स्नान नहीं करना चाहिए |
ऋषिप्रसाद – फरवरी २०१८ से
No comments:
Post a Comment