चॉकलेट से बहुत हानि
होती है | इसमें कई केमिकल पड़ते हैं | इससे चॉकलेट खानेवाले बच्चों में मानसिक
व्यग्रता, उत्तेजना, अवसाद और क्रोध बढ़ जाता है, पेटदर्द, जोड़ों का दर्द और दाँतों
के रोग भी बढ़ जाते हैं | सिरदर्द की बीमारी पकड़ लेती है |
बेटे-बेटियो ! चॉकलेट,
चाय-कॉफ़ी व फास्ट फूड से सदा दूर रहो | बेकरी की चीजें भी स्वास्थ्य के लिए अच्छी
नहीं हैं | बर्गर और पीजा तो बच्चों, बड़ों सबके लिए बहुत हानिकारक हैं |
ऋषिप्रसाद – अप्रैल २०१८ से
No comments:
Post a Comment