Search This Blog

Friday, November 2, 2012

काली चौदसः नारकीय यातनाओं से रक्षा

नरक चतुर्दशी (काली चौदस) (2nd Nov'2013) के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सनत्कुमार संहिता' एवं 'धर्मसिंधु' ग्रंथ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है।

काली चौदस(2nd Nov'2013) और दीपावली(3rd Nov'2013) की रात जप-तप के लिए बहुत उत्तम मुहूर्त माना गया है। नरक चतुर्दशी की रात्रि में मंत्रजप करने से मंत्र सिद्ध होता है।

इस रात्रि में सरसों के तेल अथवा घी के दीये से काजल बनाना चाहिए। इस काजल को आँखों में आँजने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती तथा आँखों का तेज बढ़ता है।

- आश्रम की पुस्तक : क्या करें? क्या न करें ? से

Kali Chaudas : Sanctuary from suffering of hell

On Narak Chaturdashi (Kali Chaudas(2nd Nov'2013)), it is customary to wake up before sunrise and rubbing oil before taking a bath. "Santkumar Sanhita" and "DharmaSindhu" scriptures have mentioned that this protects us from sufferings of hell.

 The night of Kali Chaudas (2nd Nov'2013) and Deepawali (3rd Nov 2013) is considered supreme for austerities and reciting mantras. Doing japa on the night of Kali Chaudas leads to full realisation of mantra.

On this night, one must also made soot for applying on eyes using mustard oil or ghee. Applying this shields one from ill fortune and also improves eye sight.


Listen Audio

No comments: