Search This Blog

Thursday, April 26, 2012

प्राण मुद्रा/ आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए :-


जिन बच्चो की या जवानो की आँखों की रौशनी कमजोर है चश्मा पहनना पड़ता वे लोग प्राणमुद्रा का अभ्यास किया करें | हाथ की आखिरी दो उँगलियों का आखिरी हिस्सा अंगूठे के उपरी हिस्से से मिलाकर पहली दो उंगलियाँ सीधी रखें | जिनकी आँखे की रौशनी कमजोर है वे..लाल गाजर का रस पिया करें ...या हरा धनिया खूब खाएं सब्जी में ..डाल में या उसकी चटनी बना कर खाएं |

Listen Audio

- श्री सुरेशानान्दजीIndore 11th April' 2012

गरमी में आँखों में जलन व पानी पड़ना :-

जिनको गरमी में आँखों में जलन होती है ... कईओं की आँखों मेंसे पानी बाहता रहता है गर्मियोंमें ...तो थोड़ी देर लेट जाएँ १०-१५ मिनटके लिए और घर के किसी सदस्य को बोलें पैर के तलवों में प्याज घिसें ...कपडे में बांधकर ...छिलका उतार के... हाथ से तोड़कर ...पैर में घिसें ...तो सारे शरीर की गर्मी बहार खिंच जाएगी और आपको ठंडक महसूस होगी और आँखों की रौशनी बढ़िया होने लगेगी | रात को घी घिसें और दिन को प्याज | पैरों के तलवों में ..चश्मे कानंबर पक्का कम होता जायेगा और सूर्य भगवान को जल देना ना भूलें |

Listen Audio

- श्री सुरेशानान्दजीIndore 11th April' 2012

नए बर्तन का उपयोग करते वक्त :-

नए बर्तन में पॉलिश की हुई होतीहै वो नुक्सान करती है इसलिए घर में नए बर्तन लायें तो हम पहले उसको साबुन से ठीकसे साफ करें | हर छोटी बात का ध्यान रखें |

Listen Audio

- श्री सुरेशानान्दजीIndore 10th April' 2012

चश्मे उतारने के लिए :-

जिनको चश्मे पहनने पड़ते हो ये लोग आश्रम के नेत्र बिंदु आँखमें डालें | बच्चो को सिखाएं तिल के तेलका दीपक रोज सूर्य को दिखाएँ ... रोज न दिखा सके तो रविवार को दिखाएँ | सूर्य को अर्घ्य रोज दें तोआँखों की रौशनी बढ़िया होने लगती है |

Listen Audio

- श्री सुरेशानान्दजीIndore 10th April' 2012

आँतों की सफाई हेतु :-

खाली पेट नारियल का पानी पीने से आंतें साफ होते हैं |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Indore 10th April' 2012

Thursday, April 19, 2012

विद्या प्राप्ति और धंधे में सफलता पाने हेतु :-

जिनको विद्या प्राप्ति में सफलता नहीं मिलती या तो व्यापार करते हैं पर कोई progressनहीं है ...वे बुधवार के दिन गुरु मंत्र का जप ज्यादा करें रोज की अपेक्षा .... और उस दिन दोपहर को आप खाना खाने से पहले केवल ३ पत्ते तुलसी के गिनकर ..गंगा जल में डूबा कर यानि कटोरी में रखें थोड़ा गंगा जल उसमें धोकर ..वो तीन पत्ते खा जाएँ ..उसके बाद भोजन करें |इस से....

  • विद्या प्राप्ति में लाभ होता है,
  • धन प्राप्ति होती है,
  • व्यापार वृद्धि होती है और
  • शरीर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है |

और जप ज्यादा करें |

For attaining knowledge and success in business:

Those who have not been successful in attaining knowledge, doing business but there is no progress ….should do more recitation of Guru Mantra on Wednesday as compared to other days. And on Wednesday take three basil leaves dip it in the Holy Ganges water (Gangajal) i.e. keep it in a bowl and pour some Ganges water (Gangajal) and clean it then eat it before having lunch. This is:

-beneficiary in attaining knowledge

-For gaining wealth

-For progress in business

-Helpful in keeping a healthy body.

And do more mantra recitation(Jap).

Listen Audio

-श्री सुरेशानंदजीPune 17th March' 2012

सौभाग्य और ऐश्वर्य बढाने हेतु :-

शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें |

Listen Audio

-श्री सुरेशानंदजीPune 17th March' 2012

शरीर मजबूत बनाने :-

सर्दियों में रात को चना भिगा के रखना ..थोड़े १० दाने मूंगफली के भिगा के रखना सुबह चबा-चबा के खाना ..चने की दाल अथवा चना अथवा मूंग इस तरह से खाना | तबियत अच्छा रखना |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Pune 18th March' 2012

साइटिका की तकलीफ़ हो तो :-

साइटिका है तो ..श्वास रोक के १:१५ मिनट -१:३० मिनट और लेट के जिधर दर्द होता है ..उधर हाथ घुमाएँ ..तो Scitica के जो कफ़ और ट्यूमर जो भी साइटिका का मसाला है धीरे-धीरे नष्ट होगा |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Pune 18th March' 2012


सौभाग्य की रक्षा के लिए :-

माताएं - बहने पार्वतीजी का स्मरण करके ..पार्वती जी का मंत्र जपें तो उनके सौभाग्य की रक्षा होती है...सुहाग की रक्षा के लिए ये सिद्ध मंत्र है ..पार्वतीजी को तिलक करें ...अपने को भी तिलक करें भूमध्य में और नमस्कार करके ये मंत्र जपें " ॐ ह्रीं गौराये नमः" ...सौभाग्य की रक्षा होगी ..सुख -शांति और स्मृति में भी इजाफा होगा |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Dwarka 4th April' 2012

पथरी मिटाने हेतु :-

पथरी हो तो ऑपरेशन नहीं करना | नारियेल का पानी और एक नींबू उसमे थोड़ा तुलसी का रस डाल के भागवान का नाम जप कर के लें ले । अथवा तो पत्थर चट बुट्टी के दो - दो पत्ते खाएं (आश्रम में से मिल सकती है ) कैसी भी पथरी हो आराम होगा और बिजोरा नींबू का रस लेने से भी पथरी टूट जाती है

For stone removal:

No need for operation if there is a problem of kidney stone. Coconut water mixed with juice of single lemon and some amount of basil juice should be consumed after recitation of God’s name. Otherwise two leaves of Pathar chat buti (Available in the Ashram) should be consumed, it will give relief. And consumption of Bijora lemon also breaks down the stone.


Listen Audio

- पूज्य बापूजी Pune 18th March' 2012

पान मसाला सिगरेट से मुक्ति पाने :-

पान मसाले छोड़ ने हो तो १०० ग्राम सौंफ , १० ग्राम अजवाइन , २ नींबू का रस और थोड़ा कालीमिर्च को चूल्हे पर सेक कर डब्बे में भरकर रखो ..जब जरुर पड़े पान मसाला या सिगरेट की तब मुंह में रख दो..इससे पाचन भी बढ़िया होगा..वो पान मसाला तो केन्सर करता है, अकाल मृत्यु लाता है,धातु दुर्बल करताहै ..उससे बच सकोगे |

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Gondal 2nd April' 2012

नौकरी मिलने में समस्या :-

जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है .. वे लोग शनिवार या मंगलवार या शनिमंगल दोनों दिन पीपल की परिक्रमा करें ...हो सके तो अपने हाथ से जल..सादा जल हो उसमें थोड़े काले तिल और एकाध चम्मच गंगा जल डालदें ..वो पीपल में चढ़ा कर जप करते - करते परिक्रमा करें | थोड़ी देर बैठ के ध्यान और प्रार्थना करें| आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें | फिर देखो उनकी नौकरी आदि की समस्या कैसे दूर होती है !!

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजीPune 17th March' 2012

मानसिक रोग /Tension/Depression दूर करने :-

ऐसे लोग जो होते हैं जो depressed होते हैं या अधिक tension में होते हैं ....मानसिक रोग से पीड़ित होते हैं ...अ होते रहते हैं ..ऐसे लोग अगर सोमवार के दिन बिना नमक का भोजन करें माने दूध , चावल ...खीर जैसे होती है और सोमवार को सफ़ेद वस्त्र पहने जो की सात्विकता के सूचक है ..सात्विकता बढती है तो मन शांत होता है..पवित्र होता है और गुरु मंत्रका जप करें|

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजीPune 17th March' 2012

गुरुवार का व्रत :-

गुरुवार के दिन बेसन , मिश्री ऐसा थोड़ा सा मीठा बना दें ..गुरूजी को भोग लगाया..और थोड़ा खा लिया.. प्रसादके रूप में और पीले वस्त्र अगर हो तो उस दिन पहन सकें तो अच्छा है या पीलेवस्त्र ओढ़ कर सुबह जप करें...शाम को जप करें उस दिन और आम के पेड़ में थोड़ा जल चढ़ा दें | परिक्रमा कर दें | गुरु मंत्र जपे | तो इससे

  • विद्या प्राप्तिमें सहायता
  • बुद्धि की वृद्धि
  • धन की स्थिरता
  • और जोबेटे-बेटी को शादीमें अड़चन आती है...अविवाहित है वो भीये गुरुवार का व्रत करें..वो तो मीठा ही खाये उस दिन नमक-मिर्च ना लें और गुरुदेव का जप खूबकरें, गुरुदेव का ध्यान करें|
  • मन कीचंचलता दूर करने
  • गुरु में प्रेम भक्ति बढाने

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजीPune 17th March' 2012