Search This Blog

Thursday, April 19, 2012

गुरुवार का व्रत :-

गुरुवार के दिन बेसन , मिश्री ऐसा थोड़ा सा मीठा बना दें ..गुरूजी को भोग लगाया..और थोड़ा खा लिया.. प्रसादके रूप में और पीले वस्त्र अगर हो तो उस दिन पहन सकें तो अच्छा है या पीलेवस्त्र ओढ़ कर सुबह जप करें...शाम को जप करें उस दिन और आम के पेड़ में थोड़ा जल चढ़ा दें | परिक्रमा कर दें | गुरु मंत्र जपे | तो इससे

  • विद्या प्राप्तिमें सहायता
  • बुद्धि की वृद्धि
  • धन की स्थिरता
  • और जोबेटे-बेटी को शादीमें अड़चन आती है...अविवाहित है वो भीये गुरुवार का व्रत करें..वो तो मीठा ही खाये उस दिन नमक-मिर्च ना लें और गुरुदेव का जप खूबकरें, गुरुदेव का ध्यान करें|
  • मन कीचंचलता दूर करने
  • गुरु में प्रेम भक्ति बढाने

Listen Audio

- श्री सुरेशानंदजीPune 17th March' 2012

    No comments: