Search This Blog

Wednesday, June 12, 2013

आँवला रस

आँवला रस वार्धक्य निवृति व यौवन-सुरक्षा करनेवाला तथा पित्त व वायु द्वारा होने वाली ११२ बिमारियों को मार भागने वाली सर्वश्रेष्ठ रसायन है | इसके रस से शरीर में शीघ्र ही शक्ति, स्फूर्ति, शीतलता व ताजगी का संचार होता है | यह अस्थियों, दाँत व बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है | आँवला रस रक्त व शुक्रधातु की वृद्धि करता है | इसके नियमित सेवन से नेत्रज्योति बढती है तथा मस्तिष्क व ह्रदय को ताजगी, ठंडक व शक्ति मिलती है | यह वृद्धावस्था को दूर रख चिरयौवन व दीर्घायुष्य प्रदान करता है | आँवला रस आँखों व पेशाब की जलन, अम्लपित्त, श्वेतप्रदर, बवासीर आदि पित्तजन्य अनेक विकारों को दूर करता है |

विशेष प्रयोग :
•    आँवले के रस में २ ग्राम अश्वगंधा चूर्ण व मिश्री मिला के लेने से शरीरपुष्टि, वीर्यवृद्धि एवं वंध्यत्त्व में लाभ होता है | स्त्री-पुरुषों के शरीर में शुक्रधातु की कमी का रोग निकल जाता है और संतानप्राप्ति की ऊर्जा बढ़ती है |
•    २–४ ग्राम हल्दी मिला के लेने से स्वप्नदोष, मधुमेह व पेशाब में धातु जाना आदि में लाभ होता है |
•    मिश्री के साथ लेने से स्त्रियों के अधिक मासिक व श्वेतप्रदर रोगों में लाभ होता है |
•    १०-१५ मि.ली. रस में उतना ही पानी मिला के मिश्री, शहद अथवा शक्कर का मिश्रण करके भोजन के बीच में लेने वाला व्यक्ति कुछ ही सप्ताह में निरोगी काय व बलवृद्धि का एहसास करता है, ऐसा कइयों का अनुभव है (वैध्य सम्मत)|

  मात्रा :१५-२० मि.ली. रस (आगे-पीछे २ घंटे तक दूध न लें | रविवार व शुक्रवार को न लें |)

•    सप्तमी, नवमी, अमावस्या, रविवार, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण तथा संक्राति – इन तिथियों को छोडकर बाकी के दिन आँवले का रस शरीर पर लगाकर स्नान करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है | (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड)
•    मृत व्यक्ति की हड्डियाँ आँवले के रस से धोकर किसी भी नदी में प्रवाहित करने से उसकी सद्गति होती है | (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड)


Amla Juice
Amala juice is the best rasayana that prevents ageing and preserves youthfulness. It eradicates 112 diseases caused by Pitta and Vata disorders. Amla juice instantly provides strength, energy, coolness and freshness to the body. It strengthens bones, teeth and hair-roots. It is haematinic and semen-promoting. Its regular use improves eyes, burning micturition, acidity, leucorrhoea, menorrhagia, piles, etc.

Special uses:
  • Taking Amla juice mixed with 2 grams of Ashwagandha powder (Withania somnifera) and sugar candy nourishes the body, increases semen quantity and is useful in cases of infertility. It cures the deficiency of reproductive fluids in both sexes; and provides reproductive energy.
  • Taking Amla juice mixed with 2-4 grams of turmeric powder is beneficial in wet dreams, diabetes and discharges of semen along with urine, etc.
  • Taking Amla juice mized with sugar candy is useful in cases of leucorrhoea and menorrhagia.
  • Taking Amla juice 10-15 ml mixed with equal quantity of water and sweetened by sugar candy, honey or unrefined sugar in the middle of the meal, makes the body strong and healthy. This has been experienced by many.
Quantity: 15-20 ml of Amla juice (If you want drink milk, maintain an interval of at least two hours before or after taking amla juice. Don’t take Amla juice on Friday and Sunday)
  • Taking bath after applying Amla juice on the body; barring on the seventh and ninth lunar days, no-moon day, Sunday, Solar and Lunar Eclipses and Sankaranti; removes financial difficulties. (Skanda Purana, Vaishnav Khanda)
  • Leaving the bones of a deceased person, washed with Amla juice, into any river is good for his/her afterlife. (Skanda Purana, Vaishnav Khanda)   
- Rishi Prasad June 2013

No comments: