Search This Blog

Sunday, January 7, 2018

परीक्षा में सफलता के लिए



समय-नियोजन : कब क्या करना – इसका नियोजन करने से सब कार्य सुव्यवस्थित होते हैं | अत: हर विद्यार्थी को अपनी समय-सारणी बनानी ही चाहिए |

  • v जप, त्राटक, सत्संग-श्रवण,ध्यान, पढ़ाई, खेल,भोजन, नींद आदि का समय निश्चित करके समय-सारणी बना लें |
    v रात को देर तक न जाग के सुबह जल्दी उठकर पढ़ें |
  • v पाठ्यक्रम के अनुसार प्राथमिकता तय करें, जिससे सभी विषयों का अध्ययन हो सके | सुनियोजन सर्व सफलताओं की कुंजी है |


-    ऋषिप्रसाद – जानेवारी २०१८ से
 

No comments: