Search This Blog

Saturday, December 5, 2020

सरल व अक्सीर स्वास्थ्य-प्रयोग

 


मुँह के छाँले : मिश्री – आँवले का चूर्ण मुँह में छालेवाली जगह पर रख लें | जितनी देर रख सकें, रखें और मजे से चूँसे | मिश्री- आँवला चूर्ण न हो तो आँवला मुरब्बा चबाकर जीभ की सहायता से छालेवाले स्थान पर रखें |

सिरदर्द : सर्दी से सिरदर्द हो तो दालचीनी को घिसकर लेप करें | सोंठ का लेप लगाने से भी सिरदर्द दूर होता है | लेप को गर्म करके लगाने पर विशेष लाभ होता है |

पीलिया : एक चुटकी साबुत चावल खाली पेट फाँकने से पीलिया में लाभ होता है | यकृत और पीलिया ठीक करनेवाला आशीर्वाद मंत्र, जो पूज्य बापूजी द्वारा गुरुदीक्षा के समय दिया जाता है, वह तो जादुई प्रभाव दिखाता है | एरंड ( अरंडी) के पत्तों का १० मि.ली. रस मिश्री के साथ लेने से भी पीलिया में लाभ होता है |

ऋषिप्रसाद – दिसम्बर २०२० से

No comments: