Search This Blog

Saturday, December 5, 2020

पुण्यदायी तिथियाँ

 


२५ दिसम्बर : श्रीमदभगवदगीता जयंती, मोक्षदा एकादशी ( पापहारी तथा कामनापूरक व्रत | इसके पुण्यदान से नीच योनि में पड़े पितरों को सदगति – प्राप्ति | माहात्म्य पढने-सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल |),  तुलसी पूजन दिवस ( इस अवसर पर तुलसी का पूजन, परिक्रमा आदि करें तथा उसके समीप जप, पाठ, कीर्तन, सत्संग-श्रवण करके भगवद-विश्रांति पाये | विस्तृत जानकारी हेतु पढ़ें आश्रम से प्रकाशित पुस्तक ‘तुलसी रहस्य’ |)


३१ दिसम्बर : गुरुपुष्यामृत योग ( रात्रि ७: ४९ से १ जनवरी सूर्योदय तक )


६ जनवरी : बुधवारी अष्टमी ( सूर्योदय से रात्रि २:०७ तक )


९ जनवरी : सफल एकादशी (सर्व कार्य सफल करनेवाला एवं सुख, भोग व मोक्ष प्रदायक व्रत )


१४ जनवरी : मकर संक्रांति ( पुण्यकाल : सुबह ८:१६ से शाम ४:१६ तक )


२० जनवरी : बुधवारी अष्टमी ( दोपहर १:१६ से २१ जनवरी सूर्योदय तक )


२४ जनवरी : पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है |)


ऋषिप्रसाद – दिसम्बर २०२० से

 

No comments: