कोरोना वायरस की वैश्चिक महामारी के चलते इन संकटमयी परिस्थियों में रोगप्रतिरोधक शक्ति बढाने के लिए तुलसी एक दिव्य औषधि का काम कर रही है | पूज्य बापूजी ने संदेशा भिजवाया कि ‘तुलसी के बीज से बनी तुलसी बीज टेबलेट ( आश्रम में व समितियों के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध गोलियाँ ) – बच्चों के लिए १ व बड़ों के लिए २ गोली हफ्ते में ४-५ दिन लें (रविवार को न लें ) |’
इस बात को जिन्होंने
महत्त्व दिया उन न्यूयार्क, न्यूजर्सी और अमेरिका के अन्य
क्षेत्रों में फैले सभी साधकों से शुभ खबर आयी कि एक भी साधक कोरोना पॉजिटिव नहीं
हुआ |’ कनाडा, यूरोप और भारत के लाखों – करोड़ों साधकों को
तुलसी बीजों से बनी आश्रम द्वारा उपलब्ध तुलसी बीज टेबलेट ने व्यर्थ के खर्चों से,
पीडाओं से और भय से बचा रखा है |
तुलसी के १ चुटकी बीज
रात को भिगा के रखें, सुबह ले लें | रविवार को
नहीं लें | तुलसी के बिच्ज बहुत सारे औषधीय गुणों से भरपूर हैं | दूध के साथ तुलसी
के बीजों का सेवन हानिकारक है |
विभिन्न आधुनिक के
बाद वैज्ञानिकों ने भी स्वीकारा है कि ‘तुलसी में जीवाणुरोधी, फफूंदरोधी, कैंसररोधी एवं विकिरणरोधी गुण हैं और यह प्राकृतिक हैंड सैनेटाइझर
के रूप में भी उपयोगी हो सकती है | यह तनाव कम करती है तथा याददाश्त बढ़ाती है |
ऋषिप्रसाद – दिसम्बर
२०२० से
No comments:
Post a Comment