Search This Blog

Sunday, May 6, 2018

कितना खतरनाक है – टेलकम पाउडर

आजकल सौंदर्य-प्रसाधन आदि के रूप में टेलकम पाउडर का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है जबकि बहुत कम लोग इस बात से अवगत हैं कि इसका उपयोग करनेवालों को कई गम्भीर समस्याओं का सामना करना  पड सकता है | जैसे-साँसों की घरघराहट, खाँसी, दमा, साँस लेने में तकलीफ, फेफड़ों की जलन, न्युमोनिया तथा फेफड़ों से संबंधित अन्य कई समस्याएँ |

‘जर्नल ऑफ़ एपिडेमियोलॉजी २०१६’ में प्रकशित हुए एक अध्ययन के अनुसार महिलाओं द्वारा जननांग क्षेत्र में टेलकम पाउडर का प्रतिदिन इस्तेमाल करने से उनमें डिम्बग्रन्थि के कैंसर का खतरा ३३% तक बढ़ जाता है | अत: इसके इस्तेमाल से सावधान !

करें स्वास्थ्य-लाभकारी मुलतानी मिट्टी का प्रयोग
गर्मियों में मुलतानी मिट्टी का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है | इसका घोल बना के शरीर पर लगाये तथा १०-१५ मिनट बाद स्नान कर लें | इससे आशातीत लाभ होते हैं |

स्वास्थ्य, सौंदर्य व त्वचा-सुरक्षा हेतु दुष्प्रभाव रहित उपयोगी उत्पाद
१] होमियो फेस केयर, २] एलोवेरा जेल, ३] सप्तधान्य उबटन, ४] मुलतानी मिट्टी आदि |

 उपरोक्त उत्पाद संत श्री आशारामजी आश्रम व समितियों के सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध हैं |


ऋषिप्रसाद – मई २०१८ से 

No comments: