शक्कर या मिठाइयाँ
खाने की लत बच्चों के स्वास्थ्य को बहुत हानि पहुँचाती है | इससे चिड़चिड़ापन,
मोटापा, दाँतों में दर्द व सडन होना आदि अनेक समस्याएँ पैदा होती हैं |
इनके बदले
बच्चों को ऐसे खाद्य पदार्थ दिये जायें जिनसे उन्हें प्राकृतिक शर्करा पाप्त हो |
जैसे – किसमिस, खजूर, शुद्ध शहद, अंजीर आदि | इससे जिन बच्चों की ज्यादा शक्कर
खाने की आदत हो उनकी वह आदत भी छूटेगी और स्वास्थ्य-रक्षा भी होगी |
नमक का सेवन
भी अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए |
लोककल्याणसेतु
– एप्रिल २०१९ से
No comments:
Post a Comment