Search This Blog

Wednesday, June 23, 2021

यह समझ होगी तो पेट ठीक रहेगा

 

वस्तुएँ तो मेजबान की हैं लेकिन जितनी जरूरत है उतना खा, एक ग्रास कम खा | ‘शादी-पार्टी का माल है ऐसा सोचकर ज्यादा खाया तो फिर रात को छाती तपेगी, ओ ओ ओ ....! वस्तुएँ तो उनकी हैं पर पेट तो अपना बिगड़ेगा | खाना चबा-चबा के खाना चाहिए | कब खाना, कितना खाना, कैसे खाना – इसकी थोड़ी समझ होगी तो ठीक रहेगा | स्वास्थ्य की कुंजी समझाने के लिए एक कहावत है :

पेट नरम, पैर गरम, सिर को रखो ठंडा |

घर में आये रोग तो मारो उसको ठंडा ||

फिर आये हकीम तो उसे दिखाओ डंडा ||

जो पचता नहीं हो, जो रुचता नहीं हो उसको न खायें तथा रुचता हो और पचना न हो उसको भी ढंग से खायें और थोडा खायें | किंतु जो रुचता नहीं है पर शरीर के लिए अच्छा है और पचता है , उसको चाह से खायें और जो रुचता है उसको सँभल के खायें |

जो रुचता है उसे जल्दी-जल्दी खायेगा, ज्यादा खायेगा तो फिर करेगा  ‘ओ....  ओ ... ओ ...’ करके | वह अंदर परेशान होगा इसलिए रोयेगा अंदर पेट में बैठा-बैठा ‘ओ... ओ.... ओ....’ करके | अन्न ब्रह्म है और भोजन प्रसाद है | उसका और अपने जीवन का आदर करोगे तो तुम स्वस्थ रहोगे |

 

ऋषिप्रसाद – जून २०२१ से   

No comments: