Search This Blog

Saturday, December 11, 2021

अपने घर को बनाइये मंगलमय

 



सुविचार के द्वारा आप अपने घर को भी मंगलमय बना सकते हैं | कुछ सात्त्विक प्रयोग भी है, जैसे – पर्व के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और चावल के आटे का घोल बनाकर या केवल हल्दी से ‘ॐ’ या स्वस्तिक बना दो | यह घर को बाधाओं से सुरक्षित रखने में मदद करता है | पर्व के दिन द्वार पर अशोक और नीम के पत्तों का तोरण बाँध दें | उसके नीचे से आने-जानेवाले कि रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ेगी, जाते-आते उसमें ऊँचे विचारों का संचरण होगा, घर में सुख -शान्ति रहेगी |

घर में कभी गोमूत्र से पोंछा लगा लो तो हानिकारक जीवाणु तो चले जायेंगे, साथ ही गोमूत्र में जो गाय के सात्त्विक अंश का और सूर्य की दिव्य किरणों का प्रभाव होता है वह तुम्हारे फर्श को, तुम्हारे वातावरण को सुंदर और पवित्र रखेगा | थोडा खड़ा नमक लाकर घर में रख दो | ऐसा नहीं कि ‘आयोडीन-आयोडीन’ करके लुत्नेवालों का नमक खरीदकर खुद को लुटवाते रहो |अमावस्या को खड़े नमकवाले खारे पानी से घर में पोंछा लगा दो और घर में आश्रम से नि:शुल्क मिलनेवाला ग्रहदोषनिवारक स्वस्तिक रखो | इससे ऋणायन  बनेंगे, धनात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और नकारात्मक ऊर्जा चली जायेगी |

ऋषिप्रसाद – दिसम्बर २०२१ से


No comments: