Search This Blog

Tuesday, November 29, 2011

ससुराल में तकलीफ़ हो तो

सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या ( इस साल २५/११/२०११ को ) माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....
ॐ पार्वतये नमः
ॐ हेमवत्ये नमः
ॐ अम्बिकाय नमः
ॐ गिरीश वल्लभाय नमः
ॐ गंभीर नाभ्ये नमः
ॐ अपर्नाये नमः
ॐ महादेव्यै नमः
ॐ कंठ गामिन्ये नमः
ॐ क्षण मुखाये नमः
ॐ लोक मोहिन्ये नमः
ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः
फिर भगवान गणपतिजी और कार्तिक स्वामी को मन ही मन प्रणाम कर दें ... हो सके तो ८ बत्ती वाला दीपक जलाएं .... और रात भर वो दीपक जलता रहे सुबहे भले विसर्जन हो जाए ।
- श्री सुरेशानंदजी Ludhiana 24/11/2011

परीक्षा के समय

विद्यार्थी जब पेपर देने जाए तब ..... जीभ तालू में लगाये रखो ... थोड़ी - थोड़ी देर में .... याद आयेगा मानसिक संतुलन अच्छा बना रहेगा ... पेपर अच्छा जायेगा ।
Listen Audio
- श्री सुरेशानंदजी Ludhiana 24/11/2011

Monday, November 28, 2011

मृत्यु से पहले अंतिम समय निकट है ये जानने के लिए

जो व्यक्ति कबूतर को (पक्षी को ) दाने डालता है उसका अंतिम समय निकट आने पर पता चल जाता है की शरीर कि मृत्यु का समय हो गया ।
Listen Audio
- पूज्य बापूजी Ludhiana 23/11/2011

जब तुलसी नहीं तोड़ शकते और किसी की मृत्यु नजदीक हो तो

सूर्य नहीं उगा तो तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए ( सूर्योदय के बाद ही तुलसी तोड़े ) और किसी की मृत्यु का समय नजदीक लगे और तुलसी नहीं तोड़ सकते तो द्राक्ष मुंह में रखें और पानी मुंह में डाल दें ।
Listen Audio
- पूज्यबापूजी Ludhiana 23/11/2011

जिनको थायराइड है

जिनको हायपर .... हायपो थायराइड है वो कभी - कभी चावल १ चुटकी फांक लिया करें ताकि थायराइड की गोली का दुष्प्रभाव जो लीवर पर पड़ा है वो लीवर मजबूत होता जाए ।
- पूज्य बापूजी ludhiana 23/11/2011

स्त्री संबंधी कोई तकलीफ़ हो तो

स्त्री संबंधी कोई तकलीफ़ हो तो रात को सवा लीटर पानी रख दो ... सुबह ज्यादा ठंडा हो तो थोड़ा गरम पानी मिला दो .... ७ तुलसी के पत्ते खा लो .... पानी पी लो .... फिर थोड़ा घूमो .... ७ दिन के अन्दर स्त्री संबंधी कई बीमारी भाग जाएगी ..... मासिक संबंध की कई तकलीफ़ ठीक हो जाएगी .... अधिक आना... देर से आना...पीड़ा से आना सब ठीक हो जायेगा .... कब्जियत भी ठीक हो जाएगी ।

Women related ailments :-

If troubled with any female related ailments, keep 1-15 liter water in a copper container overnight... If the water becomes too cold , then add a little warm water to it... Drink this water and have 7 Tulsi(Basil) leaves.... Go out and stroll for a while. Within 7 days, any female related ailments will disappear. Menstrual problems will get healed... be it excessive or ... irregular periods... pain during this period , all get easily treated by this practice. This also helps overcome constipation.

Listen Audio
- पूज्यबापूजी Ludhiana 23/11/2011

दूध के ऊपर कब तक कुछ ना ले ???

दूध ऊपर ढाई घंटे तक कुछ नहीं खाना चाहिए... चाहे अमृत मिल जाए
- पूज्य बापूजी ludhiana 23/11/2011

Wednesday, November 23, 2011

पितृ दोष हो तो

जो लोग पितृ दोष से पीड़ित हैं उनके लिए लिंग पुराण में बताया कि माघशीर्ष मास शुक्ल द्वितीया ( जो इस साल २६/११/२०११ को सुबह ८:३० के बाद है ) पितृ पूजन का विधान है .... पितृ के लिए गीता का ७ वां अध्याय पढ़ें ...लोटा जल भर के रखें .... पाठ हो जाए तो सूर्य नारायण को वो जल चढा दें और बोलें -- हमारे घर में जो कोई पहले गुजर गए हैं उनके लिए हम आज का गीता पाठ का पुण्य अर्पण करते हैं .... उनकी सदगति हो ....दिव्य गति हो ....और हमारे घर में सुख शांति बढ़े ।


- श्री सुरेशानंदजी Kapurthala 20th Nov, 2011

आर्थिक परेशानी रहती हो तो

जिन के घर में हमेशा पैसो का अभाव रहता है , गरीबी रहती है - वराह पुराण में बताया है कि माघशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ( जो २६/११/२०११ शनिवार को इस साल है ) सुबह जल्दी भगवान विष्णु के कुछ नाम जप करें .... दीप आदि जला कर और मानसिक पूजन करें :
ॐ वैश्वा नराय नमः
ॐ अग्नये नमः
ॐ हवीर भुजे नमः
ॐ द्रवीणोदाय नमः
ॐ समवरताय नमः
ॐ ज्वलनाय नमः


- श्री सुरेशानंदजी Kapurthala 20th Nov, 2011

Monday, November 21, 2011

माला पूजन मंत्र

माला की पूजा करने का एक मंत्र मन में पक्का कर लो -
ॐ त्वं माले सर्वदेवानाम , सर्वसिद्धि प्रदाम मताः ।
तेन सत्येन मे सिद्धि , देहि मातृ नमोस्तुते । ।
गुरु मंत्र का जप शुरू करने से पहले रोज १ बार बोलें और माला को प्रणाम करें ।


- श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

संकल्प फले उस हेतु

सूर्य ग्रहण( 20th May'2012) या चन्द्र ग्रहण का समय हो उस समय " ॐ ह्रीं नमः "का कोई १००० बार जप करें तो फिर बाद में कभी भी संकल्प करके "ॐ ह्रीं नमः " का जप करें तो उसका वो संकल्प फलता है ।
Listen Audio


- श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

पीपल का पेड़ ऐसी जगह पर उग आये जहाँ आप नहीं चाहते हो

पीपल का पेड़ कभी किसी की घर में उग जाए ..... तो लोगो को होता है पीपल का पेड़ है काटे या नहीं ... तो युक्ति से चारों ओर से खोद कर निकाल दें .... जड़ सहित .... गमले में मिट्टी - खाद आदि भर के छोटे पौधे को लगा दें । वो पौधा घर में वायव्य ( उत्तर और पश्चिम के बीच का कोण ) कोण में रखें । थोड़े दिन के बाद कोई मंदिर या बगीचे में लगा दें । थोड़े दिन पानी डालते रहना ।


-श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

नौकरी मिलने में समस्या

जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है वे लोग आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें और पूजा की जगह पर शांत बैठो, अधीर मत बनो, डोरे धागे या तावीज बांधने के चक्कर में पड़ो | शांत बैठ कर आज्ञा चक्र पर तिलक कर के बंद आँखों से उधर देखते हुए " श्रीं नमः" " ह्रीं नमः" जपें और बैठ कर १५ मिनट पूज्य बापूजी की तस्वीर को एकटक देखें .....ध्यान करें । फिर आँखों की पलकें बंद करके आज्ञा चक्र पर ध्यान केन्द्रित करो और शुभ संकल्प करो ।और ओमकार का ध्यान करते हुए ..शांत बैठें मनोरथ सिद्ध होंगे बाहर का कोई सहारा लेने की कोई जरुरत नहीं ।
Listen Audio

- श्रीसुरेशानंदजीवड़ोदरा 9/11/2011

समाज में हर काम में विफलता - अपयश मिलता हो तो

जिन लोगो को समाज में हर काम में विफलता मिलती है, अपयश मिलता है, वे लोग साल (संस्कृत में उसे लाजा कहेते है ) में घी मिला कर गणपति मंत्र से हवन करें तो कार्य सिद्ध होते है । यश की वृद्धि होती है ।
- श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

Wednesday, November 16, 2011

आर्थिक परेशानी रहती हो तो

अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबायें .... और आहूति दें .... ये मंत्र बोल के आहूति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "


- श्री सुरेशानादजी वड़ोदरा 8/11/2011

जिनकी स्मरणशक्ति कमजोर हो

अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार जिनकी स्मरणशक्ति कमजोर है, ऐसे विद्यार्थी गुड वाले पानी से गणपतिजी को अभिषेक दें तो वो वारुनी अर्थात विद्या को शीघ्र कंठस्थ कर लेने वाला बुद्धिमान हो जाता है ।

- श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 8/11/2011

सिर दर्द हो , चक्कर आते हो तो

हाथ के अंगूठे को पकड़कर खूब दबायें ....जैसे एक्यूप्रेशर करते हैं , सभी तरफ से खूब अच्छी तरह से दबायें .....दोनों हाथो के अंगूठे को करें .... रोज सुबह नींद में से उठने के बाद तुरंत ये २-५ मिनट करें तो सि दर्द होन , चक्कर आना ये तकलीफ़ कभी नहीं होगी ....हैं तो मिट जाएगी ।


- श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

सर्दी हो तो

सर्दी हो तो सर्दी के दिनों में दोपहर को खाने के बाद १ तिल का लड्डू ....तिल , गुड़ आदि का बना हुआ ....वो चबा-चबा कर खाये । इतना चबा कर खाये की रस हो जाए और विद्यार्थी खाये तो उससे भी यादशक्ति बढाने में मदद मिलती है ।
पर रात को तिल की चीजे नहीं खानी चाहिए ।
Listen Audio


-श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

जोड़ो में दर्द हो तो ये न खाये

आलू , मटर, भिन्डी, दही, चावल, गोभी आदि वायुवर्धक चीजें न खाये
- श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

ये न खाये


  • खाने में तुअर की दाल नुकसान करती है

  • राजमा खाने वाले को ह्रदय की तकलीफ़ होती है

  • सोयाबीन की वडी खाने वाले को भी ह्रदय की तकलीफ़ और दूसरी तकलीफ़ होती है

- श्री सुरेशानंदजी वड़ोदरा 9/11/2011

Tuesday, November 15, 2011

सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो

घर में सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो सास -बहू दोनों मिलकर एक बढ़िया फोटो खिंचवा लें ....एक दूसरे को फूल देते हुए .... मुस्कुराते हुए। वो फोटो घर में दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोने पर लगा दें ..... भगवान का नाम ले कर । फिर देखो सास -बहू के बीच कैसा प्रेम होगा ।



- श्री सुरेशानंदजी Vadodara 9/11/2011




घर को तीर्थ जैसा पवित्र बनाने


  • सुबह - शाम घी का दीपक करें

  • जहाँ सोते हैं वहां २-३ दिन पुरानी चादर न बिछी रहे । एक या दूसरे दिन चादर बदल दें ....फिर भले पानी से ही धो कर सुखा दें ।

  • घर में नाश्ता करने से पहले सफाई हो जानी चाहिए । ऐसा करने वाले के घर से लक्ष्मी जाती नहीं ।

  • जूठे बर्तन रख कर न सो जाएँ ।

- श्री सुरेशान्दजी Vadodara 9/11/11

भगवन नाम लेकर हास्य करने का महत्व

भगवन नाम ले कर हँसने वाले को ईर्ष्या से, लोलुपता से, तनाव से मुक्ति सहज में मिल जाती है । भगवन नाम का चिंतन कर के भीतर का प्रीति रस पाना और हास्य प्रसाद लेना अमृत तुल्य है । इससे एलर्जी दूर होती है, छोटे-मोटे रोग को हँसी ऐसे मार भगाती है जैसे सूर्य अंधकार को । यह प्रयोग दर्द नाशक है , आनंद आता है । हँसना एक आन्तरिक -मानसिक -बौद्धिक व्यायाम है ।
कोलेस्ट्रोल का मरीज अगर ठीक से हँसे तो कोलेस्ट्रोल कंट्रोल होता है । ह्रदय रोग में भी लाभ होता है ।

- पूज्य बापूजी Amd. 27/10/2011

पित्त शमन के लिए

घृतकुमारी और आंवला मिलाकर पीने से पित्त शमन होता है ।


- पूज्य बापूजी Ahm. 27/10/2011

Thursday, November 10, 2011

बुढ़ापे की कमजोरी से बचने के लिए

नारंगी और आंवला खाएं और पुष्टि मुद्रा करें :- दोनों हाथ की उँगलियों को आमने-सामने एक -दूसरे से मिला दें , एक - दूसरे पर दबाव पड़े ऐसे और दोनों हाथ गोद में रख दें और जीभ की नोक दांतों के मूल में घुमाएँ । ( ४५ साल से ज्यादा उम्र के लोग ये पुष्टि मुद्रा करें । )




- पूज्य बापूजी Vadodara 7th Nov,2011

रोग प्रतिकारक शक्तिवर्धक अनुभूत प्रयोग

गाय के दूध की जितनी मात्रा हो उससे आधी मात्रा में पानी मिलाकर उसमे सोने की वस्तु (शुद्ध सोने का साफ़ सुथरा गहना चलेगा) डालकर धीमी आंच पर पानी जल जाने तक उबालें l देशी नस्ल की गाय के दुःख में प्राकृतिक रूप से स्वर्णक्षार पाए जाते हैं l स्वर्ण के साथ दुःख उबालने से स्वर्ण में स्थित स्वर्णक्षार भी दूध में मिल जाते हैं l यह स्वर्णसिद्ध गौदुग्ध रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है l इसका सेवन कर वृद्ध लोग भी तंदुरुस्त रह सकते हैं l सोना न हो तो चांदी का भी उपयोग किया जा सकता है l

L0k Kalyan Setu-Oct. 2011

पुराने सिरदर्द की दवा

प्रतिदिन सुबह खाली पेट एक मीठे सेवफल में आवश्यकतानुसार नमक लगा के चबाकर खाने से १०-१५ दिन में पुराना सिरदर्द ठीक हो जाता है l

Lok Kalyan Setu-Oct. 2011

बलवर्धक प्रयोग

१-२ अखरोट व १०-१५ मुनक्के रात्रि में पानी में भिगोकर रखें और सुबह चबाकर खाएं l यह प्रयोग कम-से-कम ४० दिन तक करें l

Lok Kalyan Setu-Oct. 2011

गेंहू का चोकर या भूसी

मधुमेह, खांसी, श्वास आदि रोगों में इसका नमकीन हलुआ या हरीरा (राब) सेवन करें l वीर्य, बल, स्फूर्ति व भूख की वृद्धि के लिए चोकर की चाय बनाकर पीते रहना चाहिए l चोकर या भूसी का प्रयोग करने से शरीर का रक्त शुद्ध रहता है और वात, कफ की व्याधियां नहीं हो पातीं l

Lok Kalyan Setu-Oct. 2011

अस्थिभंग

गेंहू के आटे में पर्याप्त मात्रा में घी व पुराना गुड़ डालकर बनाया हुआ हलुआ खाने से जल्दी आराम मिलता है l इस प्रयोग से हड्डियाँ मज़बूत हो जाती हैं l इस हलुए में २ ग्राम बला चूर्ण मिलाने से विशेष लाभ होता है l

Lok Kalyan Setu-Oct. 2011

वातरक्त

गेंहू के आटे में थोड़ा सा घी और बकरी का दूध मिलाकर गाढ़ा लेप बना के लगाने से वातरक्त (जिसमे यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है) का दर्द दूर हो जाता है l

Lok Kalyan Setu-Oct. 2011

कफशूल

पुराने गेंहू के सिंके हुए ५ ग्राम आटे में शहद मिलाकर चाटने से आराम मिलता है l

Lok Kalyan Setu-Oct. 2011

देवउठी एकादशी के दिन

देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए -

उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l
उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l

पूज्य बापूजी Vadodara-9th Nov. 2011

Wednesday, November 9, 2011

भूख बढ़ाने के लिए

जिसका पाचन तंत्र कमजोर है , भूख की वृद्धि करनी हो तो खजूर में अदरक, काली मिर्च (२ काली मिर्च एक व्यक्ति के लिए ) व सेंधा नमक की चटनी बनाये भोजन के पहले या सुबह ऐसे ही खा लें । विधिपूर्वक बनाई गयी इस चटनी को खाने से भूख खुलकर लगती है व पाचन ठीक से होता है l यह चटनी पौष्टिक और बलप्रद भी है l ....भूख बढाने के लिए २१ बार इसमें एकटक देखते हुए" राम राम राम ..........पुष्टिदाता राम" ऐसा जपें और पुष्टि गोली खाएं । उसका शरीर हृष्ट - पृष्ट हो जाएगा ।

Ahmedabad 27th Oct. 2011

धन-धान्य व सुख-सम्पदा के लिए

धन-धान्य, सुख-सम्पदा चाहने वाले लोग घी, चावल, तिल, जौ, गुड व चन्दन का मिश्रण करके, घर के लोग महीने में एक बार अमावस्या के दिन गुरु मंत्र अथवा लक्ष्मी-नारायण का जप करते हुए ५-५ आहुतियाँ देकर हवन करें l

Kolkatta-21st Oct. 2011

Tuesday, November 8, 2011

आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो

किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भोम प्रदोष योग हो (जो मार्च २०१२, २५ दिसम्बर २०१२ को है ) उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :
ये मंत्र बोले :-
ॐ भौमाय नमः
ॐ मंगलाय नमः
ॐ भुजाय नमः
ॐ रुन्ह्र्ताय नमः
ॐ भूमिपुत्राय नमः
ॐ अंगारकाय नमः
और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-
" गर्णी गर्भ शंभुतं , विधुत कान्ति समप्रभ
कुमारं शक्ति हस्त , मंगलं प्रणाममहं "



- Shree Sureshanandji 6th Nov, 2011

Saturday, November 5, 2011

मनोकामना पूर्ति के लिए |

किसी कार्य (नौकरी, धंधे )मे सफलता नहीं मिलती हो तो आशा दशमी का लाभ लें |
कार्तिक शुक्ल दशमी को आशा दशमी कहते हैं | कार्तिक शुक्ल दशमी की सुबह गुरुदेव का सुमिरन करके दीपक जलाकर घर पर ही पूजा की जगह पर रख दें| या आस पास देवालय हो तो वहां रख दें| फिर मंत्र बोलें-

आशाः स्वासाह सदा सन्तु सिद्ध्यन्ताम मे मनोरथा|
भवतिनाम प्रसादेन सदा कल्यानमसिद्वती||


श्री सुरेशानादजी अहमदाबाद 31 अक्टूबर 2011